Bareilly News : मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने फतेहगंज पश्चिमी मे नुमाइश का किया उद्घाटन

Bareilly News : फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला अंसारी उत्तरी वार्ड नंबर 7 भिटौरा चौड़ा खरंजा में मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा व चेयरमैन इमराना बेगम ने शुक्रवार को फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-12-27 21:59 IST

मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने फतेहगंज पश्चिमी मे नुमाइश का किया उद्घाटन  (NEWSTRACK)

Bareilly News: फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला अंसारी उत्तरी वार्ड नंबर 7 भिटौरा चौड़ा खरंजा में मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा व चेयरमैन इमराना बेगम ने शुक्रवार को फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि मेले व मेला आपसी भाईचारे का प्रतीक है और यह हमें हमारी पुरानी संस्कृति की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि मेला बच्चों के खेलने का अच्छा साधन है। इस अवसर पर विधायक ने हिंदू मुस्लिम समुदाय व सभी जातियों के लोगों से आपसी भाईचारे व प्रेम से रहने को कहा।

पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि मेला बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र है। मेले व मेला में बच्चे झूले व मिक्की माउस का आनंद ले सकेंगे। और कहा कि इस तरह के मेले हमेशा लगते रहने चाहिए ताकि बच्चे मेले में खेलने का आनंद ले सकें। प्रदर्शनी प्रबंधक बबलू भैया ने बताया कि प्रदर्शनी आज 27 तारीख से शुरू होगी और 21 जनवरी तक चलेगी। प्रदर्शनी में अनेक प्रकार के झूले, बच्चों के खेलने के लिए मिक्की माउस व मनोरंजन के लिए काला जादू, कठपुतली, सांप का शो व अन्य मनोरंजन के साधन लगाए गए हैं।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, वरिष्ठ व्यापारी सचिन चौहान, केपी राणा, मोहम्मद अबरार उर्फ ​​बब्बू डिश, चेयरमैन के पति मोहम्मद शाहिद उर्फ ​​कल्लू डिश, चक्रवीर सिंह चौहान, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, जगत सिंह उर्फ ​​सनी, सभासद अबोध सिंह, डॉक्टर अनूप दिवाकर, इंजमाम अंसारी, यूसुफ सकलानी, प्रवीण मौर्य, राजकुमार कश्यप आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Tags:    

Similar News