Bareilly News: युवक ने पुलिस को शव पड़े होने की दी सूचना,दौड़ी पुलिस ,मामला निकला फर्जी, मुकदमा दर्ज
Bareilly News: एक युवक ने अपने पड़ोस के मकान के बाहर सो रहे व्यक्ति देखकर दूसरे गांव में लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। शव पड़े होने की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने छानबीन की तो शव तो नहीं मिला पर कॉल करने वाले के घर के समीप एक मकान के बाहर व्यक्ति सोता हुआ मिला।;
Bareilly News: बरेली उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली मे फिर एक पुलिस को झूठी सूचना देने का मामला सामने आया है ।एक युवक ने अपने पड़ोस के मकान के बाहर सो रहे व्यक्ति देख दूसरे गांव में लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को दी शव पड़े होने की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने छानबीन की तो शव तो नहीं मिला पर कॉल करने वाले के घर के समीप एक मकान के बाहर व्यक्ति सोता हुआ मिला। मामले में पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले मामले की जांच शुरू कर दी है ।
थाना मीरगंज क्षेत्र मे बारह जनवरी की देर रात्रि के दौरान गांव नंदगांव के रहने वाले इद्रपाल शर्मा पुत्र भगवन्त शर्मा ने अपने मोवाइल फोन से डायल 112 पीआरवी 194 को गांव दियोरिया अब्दुल्लागंज में एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना दे दी जिससे पुलिस दौड़ी। और एस0.आई0 सूरजपाल पुलिस बल के साथ सूचना पर दौड़े। लेकिन वहां गांव में शव पड़े होने की सूचना गलत साबित हुई। पुलिस ने पाया कि कॉलर इन्द्रपाल शर्मा ने अपने पड़ोस के घर के बाहर सो रहे एक युवक को देख सूचना देकर गुमराह कर दिया।
इस मामले में पुलिस ने झूठी सूचना देकर गुमराह करने वाले कॉलर इंद्रपाल शर्मा पुत्र भगवन्त शर्मा निवासी नंदगांव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।मीरगंज प्रभारी निरीक्षक अपराध देवेंद्र सिंह ने बताया कि गांव नंदगांव निवासी एक युवक ने डायल 112 को समीप गांव में शव पड़े होने की गलत सूचना दी थी ,आरोपी कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको हिरासत में ले किया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है ।