Bareilly News: बैंक मित्र से बदमाशों ने की पैंतीस हजार की लूट, किया घायल

Bareilly News: लूट की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-12-19 15:26 IST

बैंक मित्र से बदमाशों ने की पैंतीस हजार की लूट  (फोटो: सोशल मीडिया )

Bareilly News: बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहे बाइक सवार युवक से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर उसके पास से पैंतीस हजार रुपए लूटकर ले गए । घायल युवक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज भेजा । लूट की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।

थाना मीरगंज क्षेत्र के गहवरा की गोंटिया निवासी अनिल कुमार पुत्र देवकीनंदन ने बताया कि वो बैंक मित्र है । बुधवार को उसने मीरगंज स्थित बैंक और बड़ौदा ग्रामीण शाखा से चौबीस हजार रूपए निकाले थे, उसके पास पहले से ग्यारह हजार रुपए नगद रखे हुए था । कस्बे से अपना काम करने के बाद वो बाइक से घर जा रहा था । शाम के छह बजे के आसपास जैसे ही उसकी बाइक गुलड़िया गांव के पास पहुंची तभी पीछे से दो बाइक सवार लोगों ने उसकी बाइक को ओवरटेक करके अपनी बाइक को आगे लगा दिया और उसके पास रखे रुपए लूटने की कोशिश करने लगे । मेरे द्वारा विरोध करने पर एक युवक ने मेरे सिर पर तमंचे की बट मार दी जिससे मै घायल हो गया । इस दौरान दोनों बाइक सवार युवक उसके पास रखे पैंतीस हजार रूपए लूटकर ले गए । घायल हालत में उसने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची । पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।

युवकों की तलाश कर रही पुलिस

सीओ मीरगंज गौरव सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम सवा छह बजे के आसपास बाइक सवार युवक से पैंतीस हजार रूपए की लूट हो गई है ,पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर बाइक सवार युवकों की तलाश कर रही है । जल्द ही बाइक सवार लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया जाएगा ।

Tags:    

Similar News