Bareilly News: 30 लड़कियों को धोखा देने वाला निकला नौशाद, पढ़ें इसकी क्राइम स्टोरी
Bareilly Crime News: थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे बुधवार को परतापुर चौधरी गांव के रहने वाले नौशाद और अमान आती जाती लड़कियों से अभद्रता कर रहे थे हिंदू संगठन से जुड़े विशाल ने चार लडको को पुलिस के हवाले कर दिया...;
Bareilly News: जिले से एक ममला सामने आया है जहां बुधवार को विशेष समुदाय के दो लड़के चौराहे पर लड़कियों के साथ अभद्रता करते पकड़े गए थे पुलिस ने जब पकड़े गए लडको के मोबाइल चेक किए तो होश उड़ गए दोनो लडको के मोबाइल मे करीब तीस लड़कियों से चैटिंग की बात सामने आई जिसमे पकड़े गए लडको ने लड़िकयों को अपने अलग अलग नाम बताए ,लड़कियों के सामने नहीं आने पर पुलिस ने खुद वादी बनकर दोनो लडको को जेल भेज दिया
थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे बुधवार को परतापुर चौधरी गांव के रहने वाले नौशाद और अमान आती जाती लड़कियों से अभद्रता कर रहे थे हिंदू संगठन से जुड़े विशाल ने चार लडको को पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस पकड़े गए एक युवक ने पुलिस को अपना नाम राहुल बताया जब पुलिस ने उसके मोबाइल से इंस्टाग्राम आईडी चेक की तो वो दूसरे समुदाय का निकला ,दोनो के मोबाइल से करीब तीस लड़कियों की चैट मिली जिसमे अधिकतर लड़कियां अलग समुदाय की थी गुरुवार को किसी लड़की ने लडको की शिकायत नहीं की तो पुलिस ने खुद वादी बनकर दो लडको के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जिनको शुक्रवार को जेल भेज दिया गया
हेयर ड्रेसर नौशाद के पास से पुलिस को कई आधार कार्ड प्राप्त हुए है जिसमे सुरेश ,राहुल जैसे दूसरे समुदाय के लडको के नाम लिखे हुए है उसका साथी अमान भी दूसरे समुदाय की लड़कियों से चैट करता था दोनो करीब तीस लड़कियों से बात करते थे जिसमे से अधिकतर लड़कियां दूसरे समुदाय से है
इंस्पेक्टर इज्जतनगर धनंजय पांडे ने बताया कि पकड़े गए दोनो आरोपियों के मोबाइल से कई लड़कियों से चैटिंग की गई है कुछ अश्लील सामग्री भी मोबाइल से प्राप्त हुई है ,दोनो आरोपियों की सीडीआर निकलवाई जा रही ह