Bareilly News: कोहरे के चलते एक दर्जन वाहन आपस में टकराए ,डेढ़ दर्जन लोग हुए घायल

Bareilly News: आज सुबह आठ बजे के आसपास हाईवे पर कोहरे के चलते एक दर्जन वाहन आपस में टकरा गए ।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-11-21 10:56 IST

कोहरे के चलते एक दर्जन वाहन आपस मे टकराए  (photo: social media ) 

Bareilly News: सर्दी के बढ़ते ही कोहरे का कहर जारी हो गया हैं । हाईवे पर आज सुबह कोहरे के चलते एक दर्जन से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए, जिससे हाईवे पर लोगों के द्वारा चीख पुकार मच गई । राहगीरों की मदद के द्वारा लोगों को वाहनों से बाहर निकाला गया । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दो थानों की पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी मेडिकल कॉलेज भेजा , जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है । गनीमत रही कि इतनी गाड़ियाँ भिड़ने के बाद भी किसी की मौत नहीं हुई । कुछ लोगों की हालत गंभीर जरूर बताई जा रही है ।

थाना भोजीपुरा क्षेत्र में आज सुबह आठ बजे के आसपास हाईवे पर कोहरे के चलते एक दर्जन वाहन आपस में टकरा गए । मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि एक कार को पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी । कोहरा ज्यादा होने के चलते कार के पीछे जीतने भी वाहन चल रहे थे वो सब एक दूसरे से टकरा गए ।

मौके पर मौजूद राहगीरों ने की मदद 

वाहनों मे कार ,ट्रक ,नर्सिंग कॉलेज की बस ,एंबुलेंस शामिल थी । हादसे में नर्सिंग के छात्र सहित कार ,ट्रक सवार लोग घायल हो गए । हादसे को देख मौके पर मौजूद राहगीर मदद के किए पहुंचे और हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भोजीपुरा और देवरनिया पुलिस ने घायलों को वाहनों से निकालकर इलाज के किए नजदीकी मेडिकल कॉलेज भेजा । मेडिकल कॉलेज मे सभी घायलों का इलाज चल रहा है । डॉक्टरों के मुताबिक कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

इंस्पेक्टर भोजीपुरा ने बताया कि जादोपुर के पास कोहरे के चलते कई वाहन आपस में टकरा गए । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया है । पुलिस के द्वारा वाहनों को हाईवे पर से हटाया जा रहा है ।

Tags:    

Similar News