Bareilly Accident News: ड्यूटी करके वापस लौट रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, तीन साल पहले हुई थी पत्नी की मौत
Bareilly News Today: बुधवार की रात उत्तराखंड के सितारगंज से ड्यूटी करके आ रहे बाइक सवार राजीव निवासी गांव ज्योरा मकरंदपुर की बाइक को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।;
Bareilly News in Hindi: बरेली, उत्तराखंड से ड्यूटी करके घर आ रहे बाइक सवार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने बाइक सवार को इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम लिए भेजा और परिजनों को हादसे की सूचना दी। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, बता दें मृतक की पत्नी की तीन साल पहले मौत हो चुकी है।
जाने पूरा मामला
आपको बता दें कि थाना नवाब गंज के गरगईया गांव के पास बने धर्म कांटे के पास बुधवार की रात उत्तराखंड के सितारगंज से ड्यूटी करके आ रहे बाइक सवार राजीव निवासी गांव ज्योरा मकरंदपुर की बाइक को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और ट्रक चालक वाहन को छोड़ मौके से फरार हो गया। राहिगीरो ने घायल युवक को इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।
क्या कहा मृतक के परिवार वालो ने
वहीं मृतक के परिवार वालो ने बताया कि राजीव की पत्नी की तीन साल पहले डेंगू के चलते मौत हो गई थी और उसकी मां की भी कैंसर से मौत हो चुकी है। मृतक उत्तराखंड के सितारगंज में नौकरी करता था और वह नौकरी करने के बाद वो घर वापस आ रहा था लेकिन तभी सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई।