Bareilly Crime News: माहौल बिगाड़ने के लिए अराजकतत्वों ने मंदिर में तोड़ी मूर्तियां तोड़ी, ग्रामीणों में आक्रोश

Bareilly News Today: थाना बहेड़ी के मितीदांडी गांव के गुरुवार को अराजकतत्वों ने क्षेत्र का माहौल खराब करने के मकसद से मंदिर में रखी भगवान लक्ष्मण की मूर्ति तोड़ दी ।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-01-24 13:01 IST

 Bareilly News- Anarchists broke the idols installed in the temple (Pic- Social- Media)

Bareilly News in Hindi: मंदिर मे भगवान की मूर्ति को तोड़ अराजकतत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने जब मंडित में मूर्ति को जमीन पर पड़े देखा तो आक्रोशित हो गए। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अराजकतत्वों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद मौके पर शांति बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि जिसने भी मंदिर मे मूर्ति खंडित की है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

जाने पूरा मामला 

आपको बता दें कि थाना बहेड़ी के मितीदांडी गांव में गुरुवार को अराजकतत्वों ने क्षेत्र का माहौल खराब करने के मकसद से मंदिर में रखी भगवान लक्ष्मण की मूर्ति तोड़ दी। मूर्ति तोड़े जाने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने गांव के आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी ।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को 6:00 बजे मितीदांडी गांव के प्रधान नवल किशोर ने गांव के ही बारात घर में मंदिर बनवाया था। बताया जा रहा है कि इस मंदिर का दरवाजा नहीं है। गुरुवार को किसी शरारती तत्व ने मंदिर में स्थापित भगवान लक्ष्मण की मूर्ति को तोड़ दिया। वहीं गांव वालो ने जब भगवान लक्ष्मण की मूर्ति क्षतिग्रस्त देखी तो वह आक्रोशित हो गए और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की और क्षतिग्रस्त मूर्ति की जगह दूसरी मूर्ति स्थापित करने के लिए प्रधान से कहा। फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है।

क्या कहा बरेली पुलिस ने 

पुलिस ने बताया कि मूर्ति खंडित होने की सूचना पर गांव मे पुलिस पहुंची थी। जल्द ही मूर्ति खंडित करने वाले अराजकतत्वों को पकड़ा जाएगा और ग्रामीणों से भी इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं अभी गांव मे शांति बनी हुई है।

Tags:    

Similar News