Bareilly News: कवि कमल कांत तिवारी को मुम्बई में किया गया सम्मानित
Bareilly News Today: इस मौक़े पर काव्यपाठ में कमल कांत तिवारी की सुप्रसिद्ध रचना "कह दो भारत की संसद से और सियासतदारों से,जंग नहीं जीती जाती है जंग लगे हथियारों से" का जादू श्रोताओं के सर चढ़कर बोला।;
Bareilly News Today Poet Kamal Kant Tiwari Honored in Mumbai
Bareilly News in Hindi: बरेली के चर्चित कवि कमल कांत तिवारी को मुम्बई में ‘श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान’ से अलंकृत किया गया है। यह सम्मान उन्हें नेहरू युवा केन्द्र व पूर्वांचल मानस मण्डल मुम्बई के तत्वावधान में मुम्बई विश्वविद्यालय, मुम्बई के कविवर्य कुसुमाग्रज सभागृह, सांताक्रुज़ में हुए वसन्तोत्सव- 2025 के अन्तर्गत विराट कवि सम्मेलन में प्रधानमन्त्री आत्मनिर्भर भारत अभियान के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार पाल व देवेन्द्र तिवारी, महामन्त्री उत्तर भारत संघ व अन्य अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया।
इस मौक़े पर काव्यपाठ में कमल कांत तिवारी की सुप्रसिद्ध रचना "कह दो भारत की संसद से और सियासतदारों से,जंग नहीं जीती जाती है जंग लगे हथियारों से" का जादू श्रोताओं के सर चढ़कर बोला। उनके वीर रस के मुक्तकों को भी खूब सराहना मिली। कवि अल्हड़ असरदार के संयोजन में हुए आयोजन में प्रमुख रूप अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवयित्री डॉ कीर्ति काले, पंकज अंगार, डॉ: इंदु अजनबी, बिट्टू जैन, अन्नपूर्णा गुप्ता, अंजलि शुक्ला, शीतल देवयानी समेत अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
कमल कांत तिवारी की इस उपलब्धि पर यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, प्रेटी पेटल्स किड्स जोन स्कूल के प्रबंधक दिनेश पांडे, उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल यदुवंशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सभासद प्रदीप गुप्ता, कॉन्टैक्टर जगत सिंह उर्फ सनी, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, व्यापारी सचिन चौहान, ओमेंद्र सिंह चौहान, अमित साहू, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, डॉ संजय कुमार,राजपाल सिंह, ठाकुर मुन्ना सिंह, उसहैत के पूर्व चेयरमैन गौरव कुमार गुप्ता, अटल भारद्वाज, शिक्षक नंदकिशोर पाठक, रिषीपाल सिंह, विपिन तिवारी, डॉ शैलेष पाठक, प्रियंक तिवारी, संदीप तिवारी, कवि मुकेश कमल, विश्वजीत सिंह निर्भय, उर्मिलेश सौमित्र,मिलन कुमार मिलन आदि साहित्यकारों एवं प्रमुख समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्तियों ने हर्ष व्यक्त किया ।