Bareilly News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ढ़ाई लाख की चरस के साथ दो तस्करों को पकड़ा

Bareilly News: पुलिस को उनके पास से एक डीलक्स बाइक सहित 1130 रुपए बरामद हुए, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेज दिया।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-02-05 22:06 IST

Bareilly News (Pic: Newstrack)

Bareilly News: मीरगंज पुलिस ने चरस के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। पुलिस ने तस्करों के पास से एक मोटर साइकिल और कुछ रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों तस्करों को जेल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक मीरगंज पुलिस को रविवार कि शाम मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि नगरिया सादात जाने वाली रास्ते पर बनी मजार पर दो चरस के तस्कर बैठे हुए हैं। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो मजार के पास बैठे तस्कर नेत्रपाल (25) पुत्र सूरजपाल और उसका साथी दानसिंह (45) पुत्र रूम सिंह निवासी ग्राम गुरगावा थाना सिरौली पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगे, पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों तस्करों को मौके से पकड़ लिया। पुलिस को तस्करों के पास से 260 ग्राम चरस बरामद हुआ। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत ढ़ाई लाख के करीब बताई जा रही है। पुलिस को उनके पास से एक डीलक्स बाइक सहित 1130 रुपए बरामद हुए, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेज दिया। तस्करों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह, उप निरीक्षक ओमकुमार, हेड कांस्टेबल धीर सिंह, कांस्टेबल उमर, और रवि शामिल रहे।

प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि उनको रविवार की शाम मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि फ्लाईओवर के नीचे नगरिया सादात जाने वाले रास्ते पर बनी मजार के पास दो तस्कर बैठे हुए हैं। सूचना पर पहुँची पुलिस फोर्स ने दोनों तस्करों को चरस के साथ पकड़ लिया उनके पास से एक बाइक और 1130 रूपए बरामद हुए हैं। पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर लगातार कार्यवाही कर रही है।

Similar News