Bareilly Viral Video: "स्वर्ग में हूं चिंता करने की कोई बात..." कैदी का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप
Bareilly News: केंद्रीय जेल के प्रभारी जेल अधीक्षक विजय कुमार राय के मुताबिक 7 मार्च को आशिफ खान पेशी पर शाहजहाँपुर गया था। वहीं किसी करीबी का फ़ोन लेकर उसने यह वीडियो बनाया होगा।
Bareilly News: जनपद में स्थित केंद्रीय जेल में बंद हत्या के आरोपी का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में कैदी कह रहा कि मैं स्वर्ग में है। वीडियो वायरल होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सेंट्रल जेल में बंद शाहजहाँपुर के ठेकेदार की हत्या के आरोपी शूटर आशिफ खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कैदी यह कहता हुआ नज़र आ रहा है कि मैं स्वर्ग में हूं। एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी राहुल भाटी पुलिस बल के साथ सेंट्रल जेल पहुंचे और शूटर आशिफ खान की तलाशी लीं, लेकिन आशिफ के पास कुछ नहीं मिलने से टीम वापस लौट आई।
किसी करीबी का फोन लेकर बनाया होगा वीडियो - जेल अधीक्षक
केंद्रीय जेल के प्रभारी जेल अधीक्षक विजय कुमार राय के मुताबिक 7 मार्च को आशिफ खान पेशी पर शाहजहाँपुर गया था। वहीं किसी करीबी का फ़ोन लेकर उसने यह वीडियो बनाया होगा। जेल के अंदर किसी कैदी के पास मोबाइल होने का सवाल ही नहीं उठता। वायरल वीडियो में शूटर आशिफ ने कहा कि मैं स्वर्ग में हू, चिंता करने की कोई बात नहीं है। बड़ों का आशीर्वाद है। आगे उसने कहा कि ज़िन्दगी में सब कुछ पैसा नहीं होता संबंध भी कमाना चाहिए।
आरोपी ने पीडब्लयूडी ठेकेदार की थी हत्या
आपको बता दे शूटर आशिफ खान 2019 में पीडब्लयूडी ठेकेदार की हत्या कर दी थी। ठेकेदार की हत्या के लिए भाड़े पर शूटर बुलाये गए थे। इसमें मेरठ का रहने वाला आशिफ भी शामिल था। आसिफ इन दिनों सेंट्रल जेल मे बंद है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ लिया है।