Bareilly News: खुले आम घूम रहे दुराचारी, नहीं पकड़ रही शाही पुलिस, आसपा के विधान सभा क्षेत्राध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Bareilly News: युवती के साथ अपहरण कर किशोरी के साथ अपनी हवस मिटाने वाले दुराचारी बैखौफ खुलेआम घूम रहे हैं और शाही थाना पुलिस उन्हें गिरफ्तार तक नहीं कर रही है।;
Bareilly News: दो सप्ताह पूर्व युवती के साथ अपहरण कर किशोरी के साथ अपनी हवस मिटाने वाले दुराचारी बैखौफ खुलेआम घूम रहे हैं और शाही थाना पुलिस उन्हें गिरफ्तार तक नहीं कर रही है। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सोमवार को आजाद समाज पार्टी के मीरगंज विधान सभा क्षेत्राध्यक्ष डा0 सत्येंद्र सिंह ने एसडीएम तृप्ति गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है। एसडीएम ने जल्द आरोपियों पर कार्यवाही किए जाने हेतु आश्वस्त किया जिसके बाद पार्टी पदाधिकारी चले गए।
दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म
आजाद समाज पार्टी के मीरगंज विधान सभा क्षेत्राध्यक्ष डा0 सत्येंद्र सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के थाना शाही इलाके के एक गांव की किशोरी को विगत 02 दिसम्बर को रात्रि 09 बजे करीव क्षेत्र के ही दो युवक सूरजपाल व प्रदीप अपहरण करके अपने ले गये और फिर दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे दूध पिलाया। जब किशोरी नशे की हालत में हुई तो सूरजपाल ने उसके साथ रात्रि भर दुराचार कर अपनी हवश मिटायी और आगामी 03 दिसम्बर की भोर सबेरे उसे उसके घर छोड़ गये और धमकी दी कि यदि उसने परिवार वालों को कुछ बताया तो जान से मार देंगे। जब पीड़िता ने उपरोक्त के संदर्भ में अपने परिवार वालों को बताया तब परिजनों ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। इस पर पुलिस ने 05 दिसम्बर को संगीन धाराओं में सूरजपाल व प्रदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
डा0 सत्येंद्र सिंह का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा तो लिख लिया लेकिन आरोपियों के खुले आम घूमने के बाबजूद अभी तक पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में नहीं लिया है। उन्होंने कहा है कि यदि पुलिस ने दुराचार व अपहरण के आरोपियों को जल्द गिरफतार कर जेल नहीं भेजा तो फिर अगला कदम उठाया जायेगा।
एसडीएम को ज्ञापन देने वालों में डा0 सत्येंद्र सिंह के अलावा पिंटू सागर, अरविन्द कुमार, संजय सिंह, विनोद राणा, अंकित सागर, जोगेंद्र सिंह, याकूब अली, राम किशोर, आनन्द पाल सिंह एड0, सुरेश, जसवीर सिंह, प्रदीप कुमार, मोहित जाटव, मनोज कुमार समेत तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।