Bareilly News: साइकिल सवार मजदूर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बच्चों के ऊपर से उठा पिता का साया
Bareilly News Today: जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।;
Bareilly News in Hindi: बरेली में फैक्ट्री से ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे साइकिल सवार मजदूर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहाँ डॉक्टरो ने घायल को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मौत की सूचना परिवार को दी, पति की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।
थाना सीबीगंज क्षेत्र में सोमवार रात दस बजे एक सड़क हादसा हो गया जिसमे एक मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के निवासी श्याम बाबू यादव सोमवार की रात को फैक्ट्री से मजदूरी करने के बाद साइकिल से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वो अटरिया मजार के पास पहुंचा तभी तेज रफ़्तार वाहन ने उसको टक्कर मार दी।
जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज परिवार को मौत की सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।
सीबीगंज पुलिस ने परिवार वाले की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक की पत्नी बबली यादव का कहना है कि उसके पति से ही घर का खर्चा चलता था अब उसके परिवार पर आर्थिक संकट पैदा हो गया है वो अपने पीछे दो छोटे छोटे बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया।