Bareilly Accident News: हल्द्वानी से लौट रहे परिवार की कार खाई में गिरी, भाई बहन की मौत, चार लोग घायल
Bareilly News Today:;
Bareilly News in Hindi: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में सोमवार की रात एक सड़क हादसा हो गया, दरअसल हल्द्वानी से वापस घर आते समय कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमे कार के अंदर बैठे भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
थाना हाफिजगंज क्षेत्र के सैंथल में सोमवार की रात एक कार खाई में गिर गई जिसमे दो लोगो की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक भडसर गांव के रहने वाले मुन्ने परिवार के साथ हल्द्वानी में अपनी बहन को देखने के लिए अस्पताल गए थे। बताया जाता है कि मुन्ने की बहन जिनकी शादी हल्द्वानी हुई थी उनकी डिलीवरी हुई थी जिसको देखने के लिए वो परिवार के साथ हल्द्वानी अस्पताल गए थे। वहां से वापस आते समय सोमवार की रात को जैसे ही उनकी कार सैंथल के करबला के पास पहुंची तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी।
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई जिसमे मुन्ने और उसकी बहन मुस्किन की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।
पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगो की मौत हो गई है जबकि यूनुस,महंदी हसन, बन्ने घायल हो गए है सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।