Bareilly News: तहसील परिसर में ग्रामीणों संग धरना पर बैठे संत, निर्माण कार्य रुकवाने की मांग
Bareilly News: आश्रम पर अन्नपूर्णा गोदाम बनने से शिवरात्रि पर लगने वाले विशाल मेला का ग्राउंड कि जगह समाप्त हो जाएगी। मेले में हज़ारों लोग शामिल होते है। अगर यहाँ आश्रम बन गया तो मेला नहीं लग पायेगा।;
Bareilly News: मीरगंज तहसील परिसर पर संत महात्मा जनता के साथ धरने पर बैठे हैं। मठ के पास बन रहें अन्नपूर्णा गोदाम के निर्माण कार्य का विरोध कर रहें हैं। सभी लोगों ने लगाए हर हर महादेव और जय श्री राम के नारे के साथ विरोध जाहिर किया। एक तरफ जहाँ राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरो पर हो रही है वहीं, बरेली की तहसील मीरगंज परिसर मे संत महात्मा ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहें है।
संत राजवीर देव ने बताया कि भीटोली नगला गांव मे बने आश्रम के पास अन्नपूर्णा गोदाम बनाया जा रहा है, जिसका वे विरोध कर रहें है। आश्रम पर अन्नपूर्णा गोदाम बनने से शिवरात्रि पर लगने वाले विशाल मेला का ग्राउंड कि जगह समाप्त हो जाएगी। मेले में हज़ारों लोग शामिल होते है। अगर यहाँ आश्रम बन गया तो मेला नहीं लग पायेगा। बाबा ने कहा कि प्रशासन उनसे आश्रम की जगह के पेपर मांग रहा है जबकि सबको पता है कि ज्यादातर आश्रम ग्राम समाज की जगह पर ही बने होते है। आश्रम वाली जगह पर अन्नपूर्णा गोदाम बनने को लेकर वो यहाँ धरना प्रदर्शन कर रहें है। जबतक उनकी मांगो को मान नहीं लिया जाता तब तक यही धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या मे ग्रामीण भी धरने मे शामिल हुए।
दर्ज की गई एफआईआर
एसडीएम देश दीपक सिंह ने बताया कि ग्राम भीटोली नगला मे अन्नपूर्णा गोदाम बन रहा है। दुकान के सामने रोड के दूसरी पार यह तथाकथित बाबा यहाँ आकर जो बैठे हैं यह बन रही दुकान मे अडचन डाल रहें है। दुकान का निर्माण लगातार चल रहा है, इनके विरुद्ध सरकारी काम मे बाधा डालने की फतेहगंज पश्चिमी थाने मे रिपोर्ट दर्ज़ करवा दी गयी है। इनके पास ज़मीन के कोई कागज़ भी नहीं मिले हैं। वहां पर चल रही किसी भागवत को प्रशासन ने नहीं रुकवाया है। अगर सरकारी काम मे कोई भी रुकावट की गयी तो कार्यवाही की जाएगी।