Bareilly Accident: कार की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर, शिक्षक की मौत, मचा कोहराम
Bareilly Accident: बरेली में कार चला रहे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई है।;
Bareilly Accident: कार चला रहे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई है , काम करने के बाद घर लौट रहे शिक्षक की कार लड़की से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई हादसे में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए कुछ ही देर बाद कार सवार की मौके पर मौत हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज ,मृतक के परिजनों को सूचना दी मौत की सूचना मिलते ही शिक्षक के घर में कोहराम मच गया ।
तहसील फरीदपुर के गांव हरेला के प्रदीप गंगवार धनोरा गैरी के स्कूल में प्रधानाध्यापक थे वो रविवार को कार से किसी काम से शाहाबाद (रामपुर)के रमपुरा गए हुए थे शाम को घर लौटते समय गांव संग्रामपुर के पास उनकी कार लड़की से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई ,भिंडत में कार के परखच्चे उड़ गए हादसे के बाद मौके पर भिड़ इकट्ठा हो गई किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी .मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया ,मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है ।
परिजनों ने बताया कि रविवार को वो किसी काम से शाहबाद के एक गांव गए हुए थे जहां से वापस आते हुए वो हादसे का शिकार हो गए ,उनकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा ।