Bareilly News: स्कूटी सवार युवक को ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर, कई मीटर तक घिसटता गया युवक
Bareilly News: बरेली से एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा सामने आया है जहां स्कूटी सवार युवक को तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी।;
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा सामने आया है जहां स्कूटी सवार युवक को तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे मे स्कूटी सवार युवक ट्रैक्टर ट्राली में फंस गया पर चालक ने ट्रैक्टर को नहीं रोका। पब्लिक के शोर मचाने पर चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। लेकिन तब तक स्कूटी स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
जिला पीलीभीत के कस्बा बीसलपुर के मोहल्ला दुर्गाप्रसाद निवासी चालीस वर्षीय सुमित वर्मा एक फिनायल बनाने की कम्पनी में काम करते थे। वो रोज घर से बरेली आया जाया करते थे ।शनिवार देर शाम वो स्कूटी से सनराइज कॉलोनी रोड से एक दुकान पर काम के लिए जा रहे थे। दुकान पर पहुंचने से पहले ही सनराइज कॉलोनी के पास सामने से आ रही ईट से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी सवार युवक ट्रैक्टर ट्रॉली मे फंस गया। युवक के ट्रैक्टर ट्राली में फंसे होने के बाद भी चालक ने ट्रैक्टर को नहीं रोका जिसके चलते युवक कई मीटर तक घिसटता चला गया। आसपास के लोगो ने जब शोर शराबा किया तो ट्रैक्टर चालक वाहन को रोक मौके से फरार हो गया। लोगो ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजना चाहा पर युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसे की सुच्चा मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, वो रात को ही बरेली पहुंच गए।