Bareilly News: प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर रुपए मांगने का सभासद पति पर लगा आरोप, देखें वीडियो

Bareilly News: बरेली के शीशगढ़ कस्बे से सामने आया है जहां एक वार्ड सभासद के पति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सभासद यह कहते नजर आ रहे हैं कि मकान बनाने के लिए दस हजार रुपये लिए जा रहे हैं।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-01-06 22:51 IST

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर रुपए मांगने का सभासद पति पर लगा आरोप (social media)

Bareilly News: प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लगातार रिश्वतखोरों पर नकेल कसने के बावजूद भी लोगों में सुधार होता नहीं दिख रहा है। ताजा मामला बरेली के शीशगढ़ कस्बे से सामने आया है जहां एक वार्ड सभासद के पति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सभासद यह कहते नजर आ रहे हैं कि मकान बनाने के लिए दस हजार रुपये लिए जा रहे हैं, वीडियो करीब दो मिनट का है, किसी ने सभासद के पति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी आवास के नाम पर पैसे लेने का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

मामला बरेली जिले के मीरगंज तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत शीशगढ़ के वार्ड नंबर दो अंसार मोहल्ला का बताया जा रहा है। जहां अंसार मोहल्ला से निर्वाचित महिला पार्षद रुखसाना के पति नन्हे मुंशी और गरीब लाभार्थी महिला के बीच प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के नाम पर 10 से 15 हजार रुपये देने को लेकर हो रही बातचीत का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। और बातचीत के दौरान वह यह भी कहता सुनाई दे रहा है कि वह समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है। वायरल वीडियो को लेकर तहसील क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है। लोग यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि इस तरह से लोग योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। और इन्हें कानून का भी डर नहीं है।

वायरल वीडियो में सभासद पति यह कहते हुए नजर आ रहा है कि सर्वे करने वाली टीम के लोगो ने महिला से रुपए की मांग की होगी उसने कोई महिला से रुपए की मांग नही की है जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरे तहसील क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया ।

Tags:    

Similar News