Bareilly News: स्टेशन मास्टर से मिले संघर्ष समिति के अध्यक्ष, डीआरएम के नाम सौंपा ज्ञापन

Bareilly News: सुरेश गंगवार ने कहा कि नगरिया स्टेशन तहसील मुख्यालय सहित ब्लॉक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शुगर मिल सरकारी डिग्री कॉलेज सहित कई इंटर कॉलेज नगरिया सादात स्टेशन से जुड़ा हुआ है।

Report :  Sunny Goswami
Update:2023-11-30 20:41 IST

Bareilly News (Pic:Newstrack)

Bareilly News: क्षेत्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने मीरगंज के नगरिया सादात रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को डीआरएम के नाम का ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे नगरिया सादात स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज सहित लखनऊ मेल के ठहराव की मांग का ज्ञापन देने में संघर्ष समिति के कई पदाधिकारी सहित सदस्य शामिल हुए। सुरेश गंगवार ने बताया कि नगरिया सादात स्टेशन पर इंटरसिटी और दून एक्सप्रेस के इलावा कोई ट्रेन नहीं है। उन्होंने कहा कि नगरिया स्टेशन तहसील मुख्यालय सहित ब्लॉक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शुगर मिल सरकारी डिग्री कॉलेज सहित कई इंटर कॉलेज नगरिया सादात स्टेशन से जुड़ा हुआ है।

ट्रेने रोकने की मांग

उन्होनें कहा कि यहां रोज़ हज़ारों की तादाद मे लोग नौकरी और पढ़ने आते है। ट्रेन नहीं होने के कारण उनको रोडवेज से आना जाना पड़ता है जिससे जनता और स्टूडेंट को आना जाना बहुत महंगा पड़ता है। उनकी मांग है कि लखनऊ मेल का ठहराव नगरिया सादात स्टेशन पर किया जाये जिससे यहाँ के लोगों को लखनऊ और दिल्ली जाने मे आसानी हो सके। उन्होंने कहां कि प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म नंबर दो पर जाने के लिए स्टेशन पर ओवर ब्रिज नहीं है। जिसके कारण आये दिन बुजुर्गो के साथ हादसा होने का डर बना रहता है। लोग लाइन मे उतरकर दूसरे प्लेटफार्म पर जाते है जिसमे खासतौर पर बुजुर्गो को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

स्टेशन पर जल्द प्लेटफार्म पर जाने के लिए पुल का निर्माण किया जाये, जिससे जनता को जान माल का नुकसान न हो पाए। वहीं उन्होंने स्टेशन पर टिकट आरक्षण की व्यवस्था की जाये जिससे क्षेत्र की जनता अपना रिजर्वेशन स्टेशन से ही करें सके। स्टेशन पर रिजर्वेशन नहीं होने के कारण जनता को बाहर से रिजर्वेशन कराना पड़ता था जिसमें जनता को ज्यादा रूपए खर्च करने पड़ते हैं। संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश गंगवार ने कहाँ यदि उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो संघर्ष समिति जनता के साथ मिलकर स्टेशन पर धरना प्रदर्शन करेंगी।

Tags:    

Similar News