Bareilly News: पूर्ति निरीक्षक पर गाली-गलौज एवं कार्यालय से धक्के मारकर बाहर निकालने का आरोप, ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत

Bareilly News: उन्होंने अपनी गरीबी का हवाला दिया तभी पूर्ति निरीक्षक भड़क गये तथा उनके साथ गाली-गलौज करते हुए कार्यालय से धक्के देकर भगा दिया।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-12-13 21:42 IST

Bareilly News ( Pic- Newstarck)

Bareilly News: विकास खण्ड शेरगढ़ की ग्राम पंचायत हल्दी कला के आधा दर्जन ग्रामीणों ने मीरगंज के पूर्ति निरीक्षक पर गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर कार्यालय से धक्के मारकर भगाने का आरोप लगाकर जिलाधिकारी और एसएसपी से शिकायत कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है, वही पूर्ति निरीक्षक ने शिकायत को निराधार बताया है।

शेरगढ़ विकास खंड के गांव हल्दी कला के रहने वाले शिकायतकर्ता विजयपाल सागर, नोनीराम सागर, राजेन्द्र सागर, बृहम्पाल बाल्मीकि आदि ने शपथपत्र देकर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं एसएसपी अनुराग आर्य को शिकायत कर बताया कि वह ग्राम पंचायत हल्दी कला के निवासी हैं तथा काफी गरीब व्यक्ति हैं। वह लोग मीरगंज पूर्ति कार्यालय में अपने राशनकार्ड बनवाने एवं कुछ लोग राशन कार्ड मे यूनिट जुड़वाने के लिए गये थे।

उन्होंने कार्यालय में जाकर पूर्ति निरीक्षक से राशनकार्ड बनाने का अनुरोध किया तभी पूर्ति निरीक्षक ने राशनकार्ड बनाने मना कर दिया। उन्होंने अपनी गरीबी का हवाला दिया तभी पूर्ति निरीक्षक भड़क गये तथा उनके साथ गाली-गलौज करते हुए कार्यालय से धक्के देकर भगा दिया।इस घटना से वह अपने को अपमानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बरेली जाकर जिलाधिकारी एवं एसएसपी से शपथपत्र पर शिकायत कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी एवं एस एस पी ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच कर कार्यवाही करने का आदेश दिया है।

पूर्ति निरीक्षक मीरगंज ने शिकायत को बताया झूठ

पूर्ति निरीक्षक मीरगंज ललित मोहन श्रीवास्तव ने बताया मेरे द्वारा किसी के साथ अभद्रता नही की गयी है और न ही गाली-गलौच कर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। मेरे ऊपर झूठी शिकायत की गयी है जांच में सच्चाई सामने आ जायेगी।

Tags:    

Similar News