Bareilly News: दो दिन से बेटा पिता को मिला रहा था फोन, पड़ोसी ने घर जाकर देखा तो उड़े होश

Bareilly News: दो दिन से मृतक का बेटा मोबाइल पर बात करने के लिए कॉल मिला रहा था, जब कॉल पिक नहीं हुई तो बेटे ने पड़ोसी को घर जाकर देखने के लिए कहा। जब पड़ोसी ने घर में कमरे के अंदर देखा तो उसके होश उड़ गए, अंदर मकान मालिक का शव पड़ा हुआ था।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-12-13 19:27 IST

Bareilly News ( Pic- Social- Media)

Bareilly News: बरेली घर पर अकेले रहने वाले व्यक्ति का शव उसके कमरे में पड़ा मिला। दो दिन से मृतक का बेटा मोबाइल पर बात करने के लिए कॉल मिला रहा था, जब कॉल पिक नहीं हुई तो बेटे ने पड़ोसी को घर जाकर देखने के लिए कहा। जब पड़ोसी ने घर में कमरे के अंदर देखा तो उसके होश उड़ गए, अंदर मकान मालिक का शव पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज मामले की जांच शुरू कर दी है, पिता की मौत के बाद बेटा और बेटियों को रो रोकर बुरा हाल है।

थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी के रहने वाले 59 वर्षीय संजय अग्रवाल घर में अकेले रहते थे उन्होंने बड़ी बेटी की शादी कर दी। छोटी बेटी और बेटा बाहर रहकर जॉब करते है, गुरुग्राम में नौकरी करने वाला उनके बेटा नीतीश दो दिन पहले से अपने पिता को कॉल मिला रहा था। पिता के द्वारा फोन नहीं उठाने पर नीतीश ने अपने पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति को कॉल लगाकर अपने पिता का पता लगाने को कहा। पड़ोसी ने संजय अग्रवाल को घर के बाहर से कई आवाज लगाई, जब अंदर से कोई नहीं आया तो पड़ोसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही गुरुवार की रात को मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का गेट तोड़कर देखा तो कमरे में संजय अग्रवाल का शव कमरे में पड़ा मिला। शव को देख पड़ोसी के होश उड़ गए। पुलिस ने मौत की सूचना मृतक के बेटे को फोन पर दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाइंस्पेक्टर किला जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा उसी हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News