Bareilly News: उधार के रुपए मांगने पर दो दोस्तों ने की थी शरीफ अहमद की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

Bareilly News: मंगलवार की रात मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि मनोना बाईपास के पास दोनों आरोपी युवक कही बाहर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ताजिम और नबी हसन को मौके से गिरफ्तार कर लिया।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-11-13 18:18 IST

Bareilly News

Bareilly News: बरेली में तीन दिन पहले बाग के पास हुई युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मृतक के दो दोस्तों ने नशे की हालत में ईंट और पिलर से हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हत्या करने के बाद दोनों दोस्त मौके से फरार हो गए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार की रात को दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल करवाकर जेल भेज दिया है।

थाना आंवला क्षेत्र के गांव मनोना के रहने वाले शरीफ अहमद का शव रविवार को आम के बाग के पास पड़ा मिला। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने ताजीम पुत्र डब्लू निवासी मनोना सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस के द्वारा की गई विवेचना में गांव के ही रहने वाले नवी हसन पुत्र मोहम्मद नवी का नाम प्रकाश में आया, जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई। मंगलवार की रात मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि मनोना बाईपास के पास दोनों आरोपी युवक कही बाहर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ताजिम पुत्र अखलाक हुसैन और नबी हसन पुत्र मोहम्मद नबी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उनके पास से दो बैग प्राप्त हुए, जिसमे शरीफ की हत्या के दौरान पहने हुए कपड़े बरामद हुए।

पकड़े गए दोनो आरोपियों ने बताया कि शनिवार की रात को उन्होंने शरीफ अहमद के साथ सुलफा पिया उसके बाद भी नशा नहीं होने पर तीनों ने नशे का इंजेक्शन लगाया जिसके बाद सभी लोगों को नशा हो गया। नशे की हालत में शरीफ ने ताजिम और नवी हसन से उधार के रुपए मांगने की बात कही, जिसके बाद कुछ कहासुनी होने के बाद ताजिम और नवी हसन ने शरीफ पर सीमेंट के पिलर और ईटों से हमला कर दिया, जिससे शरीफ की मौके पर ही मौत हो गई। ताजिम और नवी हसन हत्या करने के बाद मौके से फरार गए। उन्होंने हत्या करने के दौरान पहने हुए कपड़े अपने बैग में रख लिए, जिनके साथ पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह, उप निरीक्षक दुष्यंत गोस्वामी, नितेश शर्मा, कांस्टेबल विवेक राणा, प्रमोद कुमार, कुलदीप कुमार शामिल रहे।

Tags:    

Similar News