Bareilly News: बरेली में बकरी चराने गया किशोर लापता, मगरमच्छ के खींच ले जाने की आशंका
Bareilly News: नदी किनारे बकरी चराने गया किशोर लापता हो गया शाम को जब वो घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की ,ग्रामीणों को नदी के पास किशोर का मफलर और लड़की काटने की आरी पड़ी मिली
Bareilly News: बरेली जिले से एक मामला सामने आया है जहां नदी किनारे बकरी चराने गया किशोर लापता हो गया शाम को जब वो घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की ,ग्रामीणों को नदी के पास किशोर का मफलर और लड़की काटने की आरी पड़ी मिली जिसके बाद आसपास के इलाके में परिवार और ग्रामीणों ने किशोर की काफी तलाश की पर किशोर का कही पता नही चल पाया ,कुछ लोगो को आंशका है कि कही नदी में मगरमच्छ तो किशोर को खीच कर अपने साथ नही ले गया ,परिवार के लोगो ने मामले की सूचना पुलिस को दी ।
थाना शीशगढ़ के गांव मवई जरेल के रहने वाले चौदह वर्षीय अरमान पुत्र किफायत उर्फ इरफान बुधवार को दोपहर बकरी चराने और लड़की काटने के लिए आरी साथ ले गया था शाम तक अरमान के घर वापस नहीं आने पर परिवार के लोगो ने उसकी तलाश शुरू की ,परिवार के लोग और ग्रामीण नदी किनारे पहुंचे तो वहां अरमान का मफलर और लड़की काटने की आरी पड़ी मिली नदी के पास कुछ पैरो के निशान भी दिखाई दिए जिसके बाद अरमान के परिजनों के होश उड़ गए ,ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी ,सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने युवक को ढूढने का काफी प्रयास किया पर सफलता हासिल नहीं हुई ।
ग्रामीणों का कहना है कि नदी में कई बार लोगो ने मगरमच्छ देखे है उन्हे आशंका है कही किशोर को नदी किनारे देख मगरमच्छ उसे अपने साथ खीच के ना ले गया हो ।इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि नदी के किनारे फिसलन देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कही किशोर नदी में फिसलकर डूब तो नही गया हो ।एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर किशोर की तलाश कराई जाएगी ।उधर किशोर के लापता होने के बाद उसके माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है ,उसकी मां को उम्मीद है कि उसका बेटा सही सलामत उसके घर वापस आएगा ।