Bareilly News: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

Bareilly News: भीषण सड़क हादसा बाइक सवार तीन लोगों को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवारों दो लोगों की मौके पर मौत जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-09-23 17:36 IST

Bareilly News ( Pic- Social- Media)

Bareilly News: बदायू मे देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ जहा बाइक सवार तीन लोगों को तेज रफ्तार रोडवेज बस में जोरदार टक्कर मार दी हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई।  जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।  घायल बाइक सवार की हालत चिंता जनक देख जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया ।जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

दरअसल यह है दर्दनाक हादसा बदायूं जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बीती रात 10:00 बजे के आसपास हुआ । यहां एक बाइक पर सवार तीन लोग हाईवे पर जा रहे थे जैसे ही वह पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कस्बा वजीरगंज मोहल्ला होली चौक रहने वाले ओमपाल पुत्र इंद्रपाल महावीर पुत्र रामपाल की दर्दनाक मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल राहुल को जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने बरेली हायर सेंटर रेफर कर दिया जाए जहां उसकी हालत चिंता जनक बताई जा रही है

लोगो ने बताया कि यातायात नियमों का पालन न करने से चली गई दो जाने वजीरगंज पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार हुए एक बाइक पर तीन लोग सवार थे और रोडवेज बस की चपेट में आ गए लोगों ने बताया कि एक बाइक पर दो लोग होते तो शायद हादसा टल सकता था ।वही काल बनकर आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से बाइक अनियंत्रित हो गई । जिससे बाइक सवार अपनी बाइक नहीं बचा सके और दोनों लोगों की जान चली गई। तीसरा जिंदगी और मौत की लड़ाई बरेली हायर सेंटर में जूझ रहा है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वहीं पुलिस ने रोडवेज को हिरासत में ले लिया है चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे की खबर के बाद परिजनों के घर में रो-रो के कोहराम मचा हुआ है।

Tags:    

Similar News