Bareilly News: राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ने सुनी महिलाओं की समस्याएं, सीएचसी और कॉलेज का भी किया निरीक्षण

Bareilly News: पुष्पा पाण्डेय ने बताया कि तहसील मीरगंज में सुनवाई के दौरान 29 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 12 शिकायतों का उनके द्वारा मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं की शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाए।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-12-24 18:54 IST

राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ने सुनी महिलाओं की समस्याएं, सीएचसी और कॉलेज का भी किया निरीक्षण (newstrack)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय ने मीरगंज तहसील में क्षेत्र की महिलाओं की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने महिलाओं की दस समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और किसी भी महिला का उत्पीड़न न किया जाए। महिलाओं की समस्याओं को शासन द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है।

इस दौरान करीब तीस महिलाओं की शिकायतें प्राप्त हुईं। तहसील में समस्याएं सुनने के बाद पुष्पा पांडेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज और राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने महिलाओं और छात्राओं से जानकारी हासिल की। राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ने मंगलवार को मीरगंज तहसील में महिलाओं की समस्याएं सुनी, जिसमें घरेलू झगड़े के ज्यादातर मामले सामने आए, जमीनी विवाद और छेड़छाड़ से परेशान महिलाओं ने शिकायत की, पति से परेशान एक महिला पुष्पा पांडे के सामने रोने लगी, जिसके बाद उसके पति को मौके पर बुलाया गया और दोनों की समस्याएं सुनी गईं, जिसके बाद पुष्पा पांडे ने महिला को अपने पास बुलाया और समझाया, महिला का आरोप है कि उसका पति और उसकी मां उसके साथ मारपीट करते रहते हैं, जिसके चलते वह मौके पर आई और उन्हें बताया कि उसके मायके में उसका कोई नहीं है, वह अपने ससुराल वालों की प्रताड़ना से काफी परेशान है।

पुष्पा पांडे ने दो महिलाओं के बच्चों को तिलक लगाकर अन्नप्रासन कराया, साथ ही दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की, इस दौरान महिलाओं के चेहरे खिल उठे, तहसील में महिलाओं की समस्या सुनने के बाद वह राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज और सीएचसी मीरगंज पहुंची, जहां प्रसव कक्ष के बाहर गंदगी देखकर उन्होंने सीएचसी अधीक्षक विनय कुमार पाल से नाराजगी जताई, अस्पताल में उन्होंने मरीजों से स्टाफ द्वारा पैसे लेने के बारे में पूछा तो किसी मरीज ने शिकायत नहीं की।

पुष्पा पाण्डेय ने बताया कि तहसील मीरगंज में सुनवाई के दौरान 29 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 12 शिकायतों का उनके द्वारा मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं की शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाए, योगी सरकार महिलाओं को लेकर काफी गंभीर है, उन्होंने अधिकारी से कहा कि आज प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाए, उन्होंने कहा कि अधिक ठंड के कारण कई महिलाएं शिकायत करने नहीं आ सकीं।

Tags:    

Similar News