Bareilly News: इस्लाम धर्म छोड़कर शिक्षिका ने अपनाया सनातन धर्म

Bareilly News: शिक्षिका नेहा असमत अब नेहा सिंह बन गई है और उसने वीडियो वायरल करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Report :  Sunny Goswami
Update: 2023-12-14 02:03 GMT

Bareilly News: इस्लाम में हलाला, तीन तलाक और बहु विवाह जैसी कुप्रथाओं के चलते युवतियां इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपना रही है, क्योंकि सनातन धर्म में महिलाओं को अपने तरीके से जिंदगी जीने की आजादी है। यही वजह है की बरेली की एक शिक्षिका ने अब सनातन धर्म अपना लिया है। शिक्षिका नेहा असमत अब नेहा सिंह बन गई है और उसने वीडियो वायरल करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

बारादरी थाना क्षेत्र के फाइक एनक्लेव निवासी नेहा असमत का कहना है की उसने पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत सनातन धर्म अपनाया है। उसका कहना है की वो महादेव की भक्त है। उसका कहना है की वो पढ़ी लिखी है और टीचर है, अपना अच्छा बुरा जानती है। उसका कहना है की इस्लाम में महिलाओं को पैर की जूती समझा जाता है। इस्लाम में मर्द 4 शादियां कर सकता है और अपनी पत्नी को जब चाहे तीन बार तलाक़ बोलकर उससे रिश्ता खत्म कर सकता है। उसका कहना है कि इस्लाम में महिलाओं का हलाला करवाया जाता है। जबकि सनातन धर्म में महिलाओं को आजादी है।

नेहा का कहना है की उसका पहले नाम नेहा असमत था लेकिन अब उसने अपना नाम नेहा सिंह रख लिया है। नेहा महादेव की भक्त है। नेहा ने बताया कि उसके परिवार वाले उसकी शादी एक ऐसे व्यक्ति से करना चाह रहे थे जो पहले से शादीशुदा है। उसने पहले अपनी पत्नी को तलाक़ दिया फिर उसका हलाला करवाकर उसे दोबारा से अपनाने के बाद फिर तलाक़ देकर घर से निकाल दिया। उसने कहा की जो व्यक्ति पहले से ही अपनी पत्नी के साथ ऐसा कर सकता है वो मेरे साथ भी ऐसा ही करेगा। इतना ही नहीं उसकी उम्र भी काफी ज्यादा है।

मेरा अपहरण नहीं हुआ है

नेहा ने कहा मेरा अपहरण नही हुआ है। मेरे परिवार वालों ने मेरे अपहरण का मोहित सिंह के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है। मैं पढ़ी लिखी हु और मेरा अपहरण नही हुआ है। मेरे परिवार वाले कट्टरपंथी विचारधारा के है और वो लोग मेरी हत्या करवा सकते है। उसने वीडियो वायरल करते हुए कहा कि मेरे परिवार वालों से मेरी जान का खतरा है। पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री मेरी मदद करे। उसने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए झूठे मुकदमे को भी खत्म करने की मांग की है। एसएसपी को प्रार्थना पत्र भेजकर कहा है की अगर मेरी हत्या होती है तो उसके लिए मेरे परिवार वाले, मां ,भाई, बहनेऊ जिम्मेदार होंगे।

Tags:    

Similar News