Bareilly News: चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, की लाखों की चोरी, आरोपी फरार
Bareilly News: प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि राजेन्द्र नगर में घरो में चोरी की घटना हुई है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Bareilly News: जनपद में चोरों के हौसलें बुलंद है। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार की अपराधियों के खिलाफ जीरों टॉलरेंस की नीति जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी जिलें में वारदात पर वारदात किए जा रहे है। अभी बीते दिन ही बदमाशों नें एक व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर दिया था। जनपद के थाना मीरगंज में अज्ञात चारों ने बीती रात तीन घरों में लाखों की चोरी कर फरार हो गए।
आरोपी मौके से फरार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा कर लिया। जानकारी के मुताबिक थाना मीरगंज के अंतर्गत राजेन्द्र नगर मोहल्ला में बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन घरो को अपना निशाना बनाया। चोरों ने सुखनंदन लाल पुत्र भागीरथ के घर में रह रहे किराएदार विजयदीप सक्सेना पुत्र रामबाबू सक्सेना के घर से सोने चांदी का सामान सहित पैसे चुरा लिए।
जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी - प्रभारी निरीक्षक
अज्ञात चोरों ने घर के पीछे वाली गली में सचिन गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता के खाली पड़े मकान का भी ताला तोड़कर घर में रखे सोने चांदी का सामान सहित कैश चुरा कर ले गए। सचिन गुप्ता ने बताया कि आंवला मनोना धाम मंदिर पर उसकी दुकान है। वह अपने परिवार के साथ बाहर था। सुबह जब वह घर आया तो उसको अपने घर में चोरी होने का पता चला। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि राजेन्द्र नगर में घरो में चोरी की घटना हुई है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही पुलिस घटना को अंजाम देने वाले चोरो को पकड़कर जेल भेजेगी।