Bareilly News: निर्माणाधीन शौचालय के टैंक में गिरा मासूम, दर्दनाक मौत

Bareilly News: परिजनों ने बच्चे को टैंक से निकाला पर तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी । बच्चे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है ।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-12-02 10:44 IST

निर्माणधीन शौचालय के टैंक में गिरा मासूम  (photo: social media ) 

Bareilly News: खेलते खेलते मासूम घर में बन रहे शौचालय के टैंक पर चढ़ गया, अचानक वो टैंक के अंदर गिर गया । टैंक के अंदर भरे पानी में डूबने से मासूम की मौत हो गई । जब काफी देर तक बच्चा नहीं मिला तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की तो बच्चे का शव टैंक के अंदर पानी मे उतरा रहा था । परिजनों ने बच्चे को टैंक से निकाला पर तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी । बच्चे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है ।

थाना सिरौली क्षेत्र के गांव अटा फूंदापुर के रहने वाले सत्यप्रकाश के घर पर निर्माणधीन शौचालय के पास पानी का टैंक रखा हुआ था । टैंक के अंदर पानी भरा हुआ था , साथ ही टैंक के ऊपर ढक्कन नहीं लगा हुआ था । इस दौरान उसका तीन वर्षीय बेटा आदित्य घर पर खेलते खेलते पानी के टैंक के पास पहुंच गया और टैंक के ऊपर चढ़ गया । अचानक ही आदित्य टैंक के अंदर गिर गया । जब काफी देर बाद तक आदित्य घर पर नहीं दिखा तो परिजनों ने उसकी तलाश करना शुरू की । उसके पिता ने टैंक के पास जाकर अंदर देखा तो उसके होश उड़ गए । आदित्य का शव टैंक में पानी के ऊपर उतरा रहा था । आनन फानन में पिता ने बेटे को टैंक से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी ।

तीन बच्चों में आदित्य सबसे छोटा

जैसे ही बेटे की मौत की सूचना उसकी मां को लगी वो दहाड़े मारकर बेहोश हो गई । हादसे की सुचना पाकर गांव के लोग बड़ी संख्या में सत्यप्रकाश के घर पहुंचे । बताया जा रहा है कि सत्यप्रकाश के तीन बच्चों में आदित्य सबसे छोटा था, जो रोज की तरह अपने घर में खेल रहा था । खेलते खेलते अचानक वो पानी की टंकी पर चढ़ गया जिससे मासूम की दर्दनाक मौत हो गई ।मासूम की मौत के बाद परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया ।

Tags:    

Similar News