Bareilly News: ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर ,एक की मौत दो घायल

Bareilly News; हादसे मे तीनों बाइक सवार घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां एक घायल की रास्ते में ही मौत हो गई। व;

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-11-29 22:23 IST

 Bareilly News (Pic- Newstrack)

Bareilly News:  मीरगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को शाम लगभग 8:00 के आसपास गलत साइड में तेजी से जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी हादसे मे तीनों बाइक सवार घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां एक घायल की रास्ते में ही मौत हो गई। वही एक घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

थाना मीरगंज क्षेत्र में लाभारी चौकी से कुछ दूरी पर एक पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार तीन लोग मिलक की तरफ जा रहे थे। बताया जा रहा हुआ कि सामने से गलत दिशा मे चल रही ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा ।जिसमे एक घायल सिधौली चौराहे पर एंबुलेंस से उतर गया वही एक घायल की एंबुलेंस के अंदर ही मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने एक घायल को मृत घोषित कर दूसरे घायल को उपचार शुरू किया मौत की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि तीनों बाइक सवार थाना अलीगंज के गांव परतापुर के निवासी है वो बाइक से मिलक की तरफ जा रहे थे सभी रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे एक युवक की कुछ देर बाद मौत हो गई। ,दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल ,और एक के मामूली चोटे आईइंस्पेक्टर मीरगंज सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि हाईवे पर शाम को एक बाइक और ट्रैक्टर का एक्सीडेंट हुआ है। जिसमे एक युवक की मौत हो गई है पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और ट्रैक्टर बाइक को कब्जे में ले लिया है।

Tags:    

Similar News