Bareilly News: चौबारी मे लगने वाले मेले को लेकर यातायात पुलिस ने किया रुट डायवर्ट
Bareilly News: यातायात पुलिस ने रुट डायवर्ट किया है, चौबारी मे लगने वाले मेले मे श्रद्धालु कई दिनों पहले से आना शुरू कर देते है
Bareilly News: 16 जून को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जायेगा जिसमे चौबारी घाट पर सैकड़ो की संख्या मे श्रद्धालु रामगंगा मे स्नान करने आते है, चौबारी मेले मे काफ़ी दूर दूर से लोग बैलगाडी, ट्रैक्टर ट्राली निजी वाहन से आकर रामगंगा मे स्नान करके पुण्य कमाते है चौबारी मे लगने वाले वाले मेले को लेकर यातायात पुलिस ने रुट डायवर्ट किया है, चौबारी मे लगने वाले मेले मे श्रद्धालु कई दिनों पहले से आना शुरू कर देते है, चौबारी मेला को लेकर यातायात पुलिस ने रुट डायवर्ट किया है जो इस प्रकार है
1. बरेली से बदायूँ जाने वाले भारी वाहन बरेली, फरीदपुर, दातागंज होते हुये जायेगें। इसी प्रकार बदायूँ से बरेली जाने वाले वाहन दातागंज, फरीदपुर होते हुये आयेगें। बदायुं से आने वाले वाहन थाना भमौरा अन्तर्गत देवचरा तिराहे, बल्लिया दातागंज की तरफ डायवर्ट होकर फरीदपुर पहुंचेगे। चौपला पुल और लालफाटक से भारी वाहन रामगंगा तिराहे की तरफ नही जायेगें। कहीं से भारी वाहन आने पर बुखारा मोड़ से फरीदपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
2. आंवला, अलीगंज की तरफ से अंखा मोड की ओर आने वाले भारी वाहनों को देवचरा तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। अंखा मोड़ से कोई भी भारी वाहन रामगंगा पुल की तरफ नही आयेगा।
3. दिनांक 15-06-2024 की सायंकाल से दिनांक 16-06-2024 को स्नान पर्व समाप्त होने तक रामगंगा पुल चौबारी भारी वाहनों के लिये प्रतिवन्धित रहेगा। हल्के वाहन सामान्य दिनों की तरह चलेगें।
4. स्नान पर्व में आने वाले श्रृद्धालु अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में खड़ा करेगें। रामगंगा पुल और मुख्य मार्ग पर वाहन पार्किंग नही की जायेगी।
5. महानगर में अन्य समस्त स्थानों पर सामान्य दिनों की तरह यातायात संचालित रहेगा। रामगंगा पुल की तरफ स्नानार्थियों के अतिरिक्त अनावश्यक यात्रा से बचें। वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।