Bareilly News: गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ने मारी टक्कर, किसान की मौत
Bareilly Accident News: शाहजहांपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे ट्रैक्टर पर बैठे तेजपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,रात का फायदा उठाकर ट्रक चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया।;
Bareilly News Today Truck Hits Tractor Trolley Laden with Sugarcane Farmer Dies
Bareilly News: सड़क किनारे खड़ी गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली को तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ,रात का फायदा उठाकर ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज ट्रक को कब्जे में ले लिया ।हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
थाना फरीदपुर ने गांव उल्लेतापुर निवासी 50 वर्षीय तेजपाल पुत्र गिरंधलाल और उसका भतीजा मंगलवार की रात को गन्ना लेकर शुगर मिल जा रहे थे इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली को सड़क पर खड़ा करके भतीजा पेशाब करने के लिए चला गया तभी शाहजहांपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे ट्रैक्टर पर बैठे तेजपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,रात का फायदा उठाकर ट्रक चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज ट्रक को कब्जे में ले लिया ।हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है । पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है ,ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है ।