Bareilly News: लगातर बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, दहशत में ग्रामीण, गौशाला में घुसा पानी

Bareilly News: लगातार बारिश से किच्छा नदी का जलस्तर बढ़ने से धर्मपुरा गांव में बाढ़ का संकट गहराने लगा है। लेखपाल और कोटेदार की माध्यम से गांव में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-07-10 17:36 IST

गौशाला में घुसा बाढ़ का पानी (Pic: Newstrack)

Bareilly News: पहाड़ों पर लगातार बारिश से रामगंगा सहित कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं नदियों की उफान की वजह से रामगंगा खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। रामगंगा की धारा चौड़ी होने की वजह से तटीय क्षेत्र के दर्जनों गांव में पानी घुस गया है, जिससे संपर्क मार्ग भी काटने लगा है। गौशाला के अंदर पानी घुस जाने से गोवंशों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। नदियों के लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने लेखपाल, प्रधान और ब्लॉक अफसर को सतर्कता बरतने के साथ ही खाद्य सामग्री की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। वहीं ग्रामीण प्रशासन से मदद की दरकार लगा रहे है। 

ग्रामीणों की बढ़ी दिक्कते

लगातार तेज बारिश से देवहा नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिस वजह से अमीर नगर में कई-कई फीट पानी पहुंच गई। जिससे ग्रामीणों की दिक्कते बढ़ गई। प्रशासन की ओर से गांव में हर संभव मदद पहुंचाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। नवाबगंज की सीमा से सटे दर्जनों गांव में भी पानी भरने की वजह से फसल चौपट हो गई। जिससे पशुओं के लिए चारे का संकट पैदा हो गया। 

मीरगंज धर्मपुरा गांव में मंडराने लगा बाढ़ का संकट

लगातार बारिश से किच्छा नदी का जलस्तर बढ़ने से धर्मपुरा गांव में बाढ़ का संकट गहराने लगा है। तहसीलदार मीरगंज विशाल शर्मा और राजस्व विभाग की टीम ने सर्वे कर चेतावनी भी जारी कर दी है। लेखपाल और कोटेदार की माध्यम से गांव में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीण को सावधानी बरतने के साथ ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की तैयारी की जा रही है। शाही में गौशाला के अंदर नदी का पानी आने से गौशाला के अंदर बंधे गोवांशो को एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। फतेहगंज पश्चिमी बेहगुल नदी का जलस्तर बढ़ने से कटान शुरू हो गया है।  

Tags:    

Similar News