Bareilly News: किसी बात को लेकर आपस में भिड़े बाराती, एसएसपी से की शिकायत
Bareilly News: शिकायत करने के बाद पुलिस कुछ लोगो को मौके से पकड़कर लाई पर कोई कार्यवाही नहीं की जिसके बाद वो आज एसएसपी अनुराग आर्य के पास आरोपियों पर कार्यवाही करवाने के लिए शिकायत की है।;
Bareilly News: बरेली जिले मे रविवार की रात किसी बात को लेकर दो अलग अलग बारात में आए बाराती भीड़ गए आरोप है कि कहासुनी ज्यादा होने के बाद एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष के लोगो के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसमे महिला सहित कुछ अन्य लोग घायल हो गए पीड़ित पक्ष की तरफ से इज्जतनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थाना पुलिस ने द्वारा कार्यवाही नही होने से पीड़ित पक्ष के लोग आज आरोपियों पर कार्यवाही को लेकर एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की।
थाना इज्जतनगर क्षेत्र में रविवार रात दो अलग अलग बारात में आए बाराती किसी बात को लेकर भीड़ गए पीड़ित महिला राधा ने बताया कि कर्मचारी नगर स्थित कुंवर बैंकेट हाल मे बारात थी पास मे ही दूसरी एक अन्य बारात भी चढ़ रही थी तभी दूसरी बारात के लोग बिना किसी बात के उनके लोगो के साथ मारपीट करने लगे। जब हम लोगो ने इसका विरोध किया तो वो लोग लाठी और बेल्टो से मारपीट करने लगे इस दौरान उनके यहां के कई लोग घायल हो गए उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले लोगो के पास मे हथियार भी थे।
जब उन्होंने इज्जतनगर थाने में आरोपियों पर कार्यवाही के लिए शिकायत की तो पुलिस ने उनकी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही किया। उन्होंने यह भी बताया कि शिकायत करने के बाद पुलिस कुछ लोगो को मौके से पकड़कर लाई पर कोई कार्यवाही नहीं की जिसके बाद वो आज एसएसपी अनुराग आर्य के पास आरोपियों पर कार्यवाही करवाने के लिए शिकायत की है। एसएसपी अनुराग आर्य ने पीड़ित को निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वाशन दिया। इंस्पेक्टर इज्जतनगर ने बताया कि एसएसपी साहब ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है ,उनके आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।