Bareilly Crime News: पत्नी से विवाद इतना बढ़ा कि युवक ने खुद को लगाई आग, पांच सौ मीटर भागने के बाद मौत
Bareilly Latest News: इस दौरान सलीम पांच सौ मीटर दूर जाकर जमीन पर गिर गया आग उसके पूरे शरीर पर फेल गई थी ,लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे;
Bareilly News in Hindi: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली मे पति पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने घर पर रखे केरोसिन तेल को डालकर खुद को आग लगा ली ,आग लगाने के बाद युवक जलन के मारे घर से बाहर भागता हुआ निकल आया पड़ोसी भी युवक की आग बुझाने के लिए पीछे भागे पर पांच सौ मीटर की दूरी पर जाकर युवक जमीन पर गिर गया ,लोगो ने पानी से आग बुझाई और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया ,पति की मौत के बाद पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है ।
थाना कैंट क्षेत्र के सैदपुर खजुरिया मे किराए के मकान में रहने वाले सलीम का अपनी पत्नी नजमीन से रविवार की रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया था ,विवाद बढ़ने पर युवक ने घर पर रखा केरोसिन तेल अपने ऊपर डाल लिया और माचिस से खुद को आग लगा ली ,आग लगने के बाद शरीर में हुई जलन के मारे वो घर के बाहर भागता हुआ आ गया उसके पीछे भागती हुई आई नज़मीन ने आग बुझाने की कोशिश की पर आग नहीं बुझ पाई ,पड़ोसियों ने आग से जलता युवक देखा तो आग बुझाने के लिए भागे ,इस दौरान सलीम पांच सौ मीटर दूर जाकर जमीन पर गिर गया आग उसके पूरे शरीर पर फेल गई थी ,लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने घायल सलीम को मृत घोषित कर दिया ,पति की मौत की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है ,पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
पुलिस ने बताया कि सलीम कबाड़ा बिनने का काम करता था जबकि उसकी पत्नी घरों कर झाड़ू पोछा लगाने का काम करती है ,इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि युवक ने आत्मदाह की है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।