Bareilly News: संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
Bareilly News: 40 वर्षीय युवक का शव सिटी स्टेशन के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पुलिस ने मृतक की पहचान जेब में रखे कागजात के आधार पर की।
Bareilly News: बरेली - बारादरी क्षेत्र के संजय नगर तीन खंभा निवासी 40 वर्षीय युवक का शव सिटी स्टेशन के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पुलिस ने मृतक की पहचान जेब में रखे कागजात के आधार पर की। परिवार के अनुसार मृतक बुधवार से लापता थे और मानसिक तनाव में रहते थे।
मृतक के भाई सोनू ने बताया कि उनकी सतीश की पत्नी सुमन की एक साल पहले मृत्यु हो गई थी जिस कारण वो मानसिक रूप से परेशान थे। बुधवार से लापता सतीश की जानकारी परिवार को गुरुवार देर रात पुलिस से मिली। पुलिस ने बताया कि सतीश घायल अवस्था में सिटी स्टेशन के पास पाए गए। पुलिस घायल सतीश को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। सतीश की मौत से परिवार में कोहराम मचा है, परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।
जानकारी के अनुसार एक साल पहले सतीश की पत्नी की मौत हो गई थी। वह दो बच्चों के पिता थे। मेहनत मजदूरी से परिवार का पालन पोषण करते थे। पत्नी की मौत के बाद दोनों बच्चे को पालने की जिम्मेदारी उनके सर पर थी, लेकिन सतीश कैसे घायल हुए यह एक्सीडेंट है या सुसाइड का प्रयास फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है। सतीश की मौत से बच्चों के सिर पर से पिता का भी साया छिन गया, मां बाप का साया ऊपर से उठने से बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।