शिक्षा मंत्री का निरीक्षण, बढ़ाया महिलाओं का हौसला, दिया ये निर्देश

राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की। शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को स्कूली बच्चों को दी जाने वाली ड्रेस तैयार करने वाली महिलाओं से मुलाकात की और उन महिलाओं की हौसला अफजाई की। शिक्षा मंत्री ने उनको स्कूल ड्रेस जल्दी तैयार करने का निर्देश दिया है। 

Update:2020-08-25 21:31 IST
शिक्षा मंत्री ने स्कूली बच्चों की ड्रेस तैयार कर रही महिलाओं का बढ़ाया हौसला

लखनऊ : राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की। शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को स्कूली बच्चों को दी जाने वाली ड्रेस तैयार करने वाली महिलाओं से मुलाकात की और उन महिलाओं की हौसला अफजाई की। शिक्षा मंत्री ने उनको स्कूल ड्रेस जल्दी तैयार करने का निर्देश दिया है।

कामकाज का निरीक्षण

 

बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र दिवेदी मंगलवार को राजधानी लखनऊ के विकास खण्ड बख्शी तालाब के गांव नवादा पहुंचकर स्कूल ड्रेस तैयार करने के कामकाज का निरीक्षण किया। स्कूल ड्रेस का निर्माण यहां गंगा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। महिलाओं ने शिक्षा मंत्री को बताया कि वह सभी सिलाई के कार्य में निपुण हैं। गांव में रहकर ही उन्होंने सिलाई का हुनर सीखा है।

यह पढ़ें...रिया को सपोर्ट में राम गोपाल, कहा- महिला को डायन बना कर मार दिया जाता है..

 

अधिकारी को निर्देश

 

शिक्षा मंत्री ने स्कूल ड्रेस की गुणवत्ता पर शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि वह समय-समय पर ड्रेस निर्माण के कार्य का निरीक्षण करते रहे, जिससे जब कभी स्कूल खोले जाएं तो बच्चों को स्कूल ड्रेस समय से दिया जा सके।

 

रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योगी सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी की वजह से दिल्ली मुंबई जैसे शहरों से लौटे प्रवासी श्रमिकों के परिवारों के भरण पोषण के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस तरह के जो भी कामगार जिलों में लौट कर आए हैं उनमें से जो सिलाई के काम में माहिर हो अभी स्कूल ड्रेस बनाने के काम में लगाया जाए इससे उन्हें रोजगार मिलेगा और स्कूल भी बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण ड्रेस भी तैयार की जा सकेगी।

 

 

यह पढ़ें...सपा के नए जिलाध्यक्ष: हुआ ऐसा जोरदार स्वागत, बोले मिलकर बनाएं सपा की सरकार

 

स्कूल ड्रेस निर्माण का निरीक्षण करने के बाद लौट रहे बेसिक शिक्षा मंत्री ने बख्शी का तालाब विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय अर्जुनपुर का औचक निरीक्षण भी किया। यहां उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति और बच्चों के लिए चलाए जा रहे ऑनलाइन क्लास के बारे में भी जानकारी शिक्षकों को बच्चों की ऑनलाइन क्लास संचालित करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

रिपोर्टर:अखिलेश तिवारी

Tags:    

Similar News