Basti: न्याय के लिए शोले फिल्म का बीरू बनी महिला, पानी की टंकी पर चढ़कर दी फान जाने, कूद जाने की धमकी

Basti: जिला के पैकोलिया थाना क्षेत्र के जोकहा गांव की रहने वाली एक महिला पानी टंकी पर चढ़ गई और न्याय न मिलने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की चेतावनी दी।

Report :  Amril Lal
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-04-11 18:35 IST

न्याय के लिए पानी की टंकी पर चढ़ी महिला

Basti: जिला के पैकोलिया थाना क्षेत्र (Pakolia Police Station Area) के जोकहा गांव की रहने वाली एक महिला डीएम कार्यालय के पानी टंकी पर चढ़कर जमकर हंगामा मचाया। जिला प्रशासन से इंसाफ पाने के शोले पिक्चर की महिला बनी वीरू, कहां कूद जाऊंगी, फान जाऊंगी, मर जाऊंगी, मुझे इंसाफ चाहिए, सड़क नाली की समस्या का समाधान न करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की चेतावनी दी। यह देख आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं, तहसील प्रशासन का हाथ पांव फूंलने लगा। वहीं, एडीएम, एसडीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारी व लोगों के काफी समझाने भुझाने पर वह महिला पानी टंकी से नीचे उतारी।

एडीएम ने मामले का निस्तारण करने का आश्वासन देकर महिला को कराया शांत

एडीएम अभय कुमार मिश्रा (ADM Abhay Kumar Mishra) उस महिला को जल्द ही से मामले का निस्तारण करने का आश्वासन देकर शांत कराया। वहीं, महिला ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस जबरदस्ती मेरे घर के सामने बनी सड़क से नाली खुदवा रही है, जबकी यह मामला कोर्ट में है और स्टे चल रहा है। इसके बावजूद महिला को पुलिस वाले पकड़ के ले गए। थाने पर मानने के लिए जबरदस्त महिला पुलिस जब महिला को नहीं मारी तो दरोगा साहब ने जबरन महिला को धकेल दिए जिससे महिला के शरीर में काफी छोटे हैं। वहीं, महिला ने यह भी आरोप लगाया कि थाने से लेकर तहसील और पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कहीं न्याय मिलता हुआ नहीं दिखा, जिससे मजबूर होकर हम को यह कदम उठाना पड़ा।

डीएम ने तत्काल कार्रवाई करने का दिया निर्देश

वहीं, प्रकरण को गंभीरता से देखते हुए जिला अधिकारी बस्ती सौम्या अग्रवाल (DM Basti Soumya Agarwal) ने तत्काल एक्शन में आई और उन्होंने अधिकारियों को बुलाकर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News