Basti News: बस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से कार सवार 5 लोगों की मौत

Basti News: बस्ती में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।;

By :  Amril Lal
Update:2025-03-10 11:10 IST

Basti road accident   (photo: social media )

Basti News: बस्ती में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के गोटवा टाटा एजेंसी के नेशनल हाइवे पर हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, बस्ती से अयोध्या की तरफ जा रहा एक ट्रक का कंटेनर (RJ18GB5710) लेन बदलने के दौरान अयोध्या से बस्ती की तरफ आ रही एक कार से जोरदार ठोकर मारी। इस ठोकर से कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा

कार में सवार कुल 8 लोगों में से 3 की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही घटनास्थल का जिलाधिकारी बस्ती हुआ पुलिस अधीक्षक बस्ती घटनास्थल का निरीक्षण किया मौके पर बस्ती पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया की कार सवार लखनऊ के तरफ से आ रहे थे।

बिहार जा रहे थे कंटेनर में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे कार्य सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज चल रहा है। घटना किस कारण हुआ कौन दोषी है यह हम लोग जांच कर रहे हैं दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

Tags:    

Similar News