Basti News: लड़की ने कहा प्यार किया तो निभाना, शादी के लिए दबाव डाला तो लड़के ने उतारा मौत के घाट

Basti News: अभियुक्त ने बताया मैंने मृतका को समझाया कि अभी तुम नाबालिग हो अगर मैं तुमसे शादी करुंगा तो तुम्हारे घर वाले मेरे खिलाफ मुकदमा लिखवा देंगे।;

By :  Amril Lal
Update:2025-03-22 20:51 IST

लड़की ने शादी के लिए दबाव डाला तो लड़के ने उतारा मौत के घाट (Photo- Social Media)

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के पैकोलिया पुलिस व एसओजी टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में नाबालिग लड़की की हत्या कर नदी में फेंकने वाले अभियुक्त सूरज उर्फ अजीत पुत्र कृष्ण कुमार सा0 पकडी मिश्राइन थाना नगर जनपद बस्ती को मोइली हड़ही तिराहे से गिरफ्तार किया गया। घटना में इस्तेमाल की गई वैगनार कार को भी बरामद किया गया।

गवाहों के बयान व शव की बरामदगी के आधार पर धारा 137(2), 87 BNS में धारा-103(1), 140(1), 238A BNS की बढ़ोत्तरी कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

बता दें कि घटना के सम्बन्ध में थाना पैकोलिया पर प्रार्थिनी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी बेटी उम्र करीब 17 वर्ष है, को सूरज पुत्र कृष्ण कुमार निवासी पकडी मिश्राइन थाना नगर जनपद बस्ती शादी करने की नियत से बहला फुसला कर कहीं लेकर चला गया है, काफी खोज बीन किया परन्तु कुछ पता नहीं चल रहा है। जिसके संबंध में थाना पैकोलिया पर धारा 137(2), 87 BNS पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी कि थाना नगर अंतर्गत मनोरमा नदी में ग्राम कैथवलिया के समीप मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित पीड़िता अपहृता का शव बरामद हुआ।

अभियुक्त ने बताई पूरी कहानी

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त सूरज उर्फ अजीत पुत्र कृष्ण कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे मामा का घर ग्राम पटना थाना पैकोलिया में है। वहीं मामा के घर के पास ही मृतका का घर है। करीब 8 महिने पहले मै मृतका से वही मामा के घर के पास मिला था तभी से हम लोग बातचीत करते थे।

बीते दिनांक 18.03.2025 को मै मुम्बई जाने वाला था, कि मृतका ने मुझे फोन करके कहा कि मुम्बई जा रहे हो एक बार मिल लो, तो मैने कहा की आज मै हड़ही बाजार मे आ रहा हूँ वही पर आओ । अपने गांव के बृजेश भईया की बैगनार कार को लेकर अकेले ही हड़ही बाजार पहुंचा तथा मृतका को कार में बैठा लिया तथा कैथवलिया पहुंचकर अपने दोस्त विशाल भारती पुत्र श्रीराम निवासी पिपरौला थाना नगर जनपद बस्ती जो कैथवलिया गांव मे ही वायरिंग का काम कर रहा था, को फोन करके बुलाकर गाड़ी में बैठा लिया फिर हम लोग वही गांव के बाहर ही मनोरमा नदी के किनारे मजार के पास एकांत जगह पर गये। मजार पर ही विशाल रुक गया । मैने विशाल को कहा कि तुम यही रुककर देखते रहो अगर कोई आयेगा तो आवाज लगा देना फिर मैं मृतका से अकेले में बात करने के लिए नदी के किनारे एक सरसों के खेत में चला गया। वहां मृतका ने कहा कि तुम मुम्बई जा रहे हो मैं भी चलूंगी।

तुम शादी कर लो हम साथ में मुम्बई चलेंगे, तो मैने मृतका को समझाया कि अभी तुम नाबालिक हो अगर मैं तुमसे शादी करुंगा तो तुम्हारे घर वाले मेरे खिलाफ मुकदमा लिखवा देंगे। इस पर मृतका जिद करने लगी कि यदि तुम मुझसे शादी करके साथ मे नही ले चले तो तुमको मुकदमे मे फसा दुंगी। इस पर मुझे गुस्सा आ गया और मैने हाथ से उसका गला दबा दिया। वह हाथ पैर मार रही थी। जब उसने हाथ पैर मारना बंद कर दिया मुझे लगा कि वह मर गयी तो मैने उसके दुपट्टे से उसका गला कसकर उसे घसीटते हुये नदी के पास ले गया और धक्का देकर मनोरमा नदी मे फेंक दिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया धर्मेन्द्र कुमार यादव जनपद बस्ती।प्रभारी एसओजी टीम चन्द्रकांत पाण्डेय जनपद बस्ती।

Tags:    

Similar News