Basti News: बस्ती में कंटेनर और कार की टक्कर, पांच की मौत और तीन घायल
Basti News: बस्ती में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं।;
Basti road accident (photo: social media )
Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन पर बस्ती के नगर थाना क्षेत्र के गोटवा के पास एक लग्जरी कार लेन बदल रहे कंटेनर से टकरा गई। कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान शिवराज सिंह पुत्र होमपाल सिंह, जिला संभल, शकील पता अज्ञात, विश्वजीत पता अज्ञात, बहरान पता अज्ञात, डॉ. प्रेम पुत्र नंदलाल, तरकुलही जासोपुर थाना खोराबार गोरखपुर के रूप में हुई है।
घायलों की पहचान छागुर यादव पुत्र उमा यादव, जिला गोपालगंज, भुआल पुत्र शंभू प्रसाद, गोपालगंज बिहार, अनिरुद्ध पुत्र सूर्यनाथ, थाना खोराबार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस्ती की ओर जा रहा कंटेनर अचानक लेन बदलने लगा। तभी सामने से आ रही एक कार उससे टकरा गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार लोग भी बुरी तरह कुचल गए।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसी तरह वाहन को काटकर कार के अंदर से लोगों को बाहर निकाला गया। पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे की दोनों लेन पर जाम लग गया। मृतकों में एक की पहचान हो गई है, जो कार का चालक है। चालक प्रेम, खोराबार थाना क्षेत्र के तरकुलही जासोपुर, जिला गोरखपुर का रहने वाला है। कार सवार सभी लोग गुजरात से बिहार और गोरखपुर जा रहे थे।