Basti News: सरकारी भूमि पर लगाये गए पेड़ों को उखाड़ने का मामला गरमाया, समाजसेवी दिनेश पटेल ने खोला मोर्चा

Basti News: समाजसेवी दिनेश पटेल सहित आधा दर्जन लोगों ने उपजिला अधिकारी हरैया प्रार्थना पत्र देकर नवीन प्रति में लगाए पेड़ों को गांव के भू माफिया एक महिला एवं उसके ससुर द्वारा उखाड़ने का आरोप लगाया है।;

By :  Amril Lal
Update:2025-03-29 21:43 IST
Social worker Dinesh Patel protests against uprooting of trees planted on government land

सरकारी भूमि पर लगाये गए पेड़ों को उखाड़ने को लेकर समाजसेवी दिनेश पटेल ने खोला मोर्चा (Photo- Social Media)

  • whatsapp icon

Basti News: सरकारी भूमि पर लगाये गए पेड़ों को उखाड़ने को लेकर समाजसेवी दिनेश पटेल ने मोर्चा खोल दिया है और कहा कि 'अगर जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन कार्रवाई नहीं कि दोषियों के खिलाफ तो ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंग । यूपी जिला अधिकारी हरिया मनोज प्रकाश ने बताया कि थाना अध्यक्ष हरैया और क्षेत्रीय लेखपाल और कानूगो को जांच के लिए भेजा गया है, जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सरकारी जमीन को कब्जा करने की कोशिश

बस्ती जिले के हरैया तहसील के गांव बरगदवा माफी के समाजसेवी दिनेश पटेल सहित आधा दर्जन लोगों ने उपजिला अधिकारी हरैया प्रार्थना पत्र देकर नवीन प्रति में लगाए पेड़ों को गांव के भू माफिया एक महिला एवं उसके ससुर द्वारा उखाड़ने का आरोप लगाया है, सरकारी जमीन को कब्जा करने के लिए आम बरगढ़ पीपल सहित आदि पेड़ों को उखाड़ कर फेंक दिया गया है।


वहीं, बरगदवा माफी निवासी दिनेश पटेल पुत्र रामजीत पटेल रविंद्र कुमार सिंह सूर्यनाथ वर्मा रंगबहादुर अशोक कुमार राम लोट रामतौल सूर्य नारायण मंत्र राम पवन कुमार महेंद्र चौधरी आदि ने उपजिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में पंचायत भवन आंगनवाड़ी केंद्र के प्रांगण के सामने गाटा संख्या 355 ख रकबा0.063 हेक्टेयर भूमि नवीन प्रति अंकित है वर्ष 2019 में तत्कालीन उप जिलाधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा उक्त भूमि की पैमाइश कराकर सीमांकन कराया गया था और लोहे की एंगल लगा था ।

उक्त भूमि पर 2 फरवरी 2025 को श्रीमती प्रभावती देवी के स्मृति शेष में वृक्षारोपण किया गया था ग्रामीणों द्वारा आम व कटहल नीम बरगद वह पीपल के पेड़ लगाए गए थे। उसके बाद जाली लगाकर उसका घेरवांओ कर दिया गया था, जिससे जब पेड़ बड़े होंगे तो ग्रामीणों को शुद्ध वातावरण मिलेगा और बीमारियों से छुटकारा मिलेगा, ग्रामीणों का आरोप है राधिका देवी पुत्री संगम तथा उनके ससुर रामरेश ने उक्त पेड़ों को उखाड़ कर फेंक दिया ग्रामीणों ने दोनों के विरुद्ध उप जिला अधिकारी हरैया से कार्रवाई की मांग किया है।


भू माफिया किस्म के लोग हैं

वहीं ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि यह लोग भू माफिया किस्म के लोग हैं जो की सरकारी जमीन को कब्जा करने के लिए हर हर छोटे-छोटे पेड़ों को काटकर फेंक दिया गया इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है वही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग मजबूरन जिला अधिकारी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धन्य पर बैठेंगे कार्रवाई को लेकर।

वहीं इस मामले पर उप जिलाधिकारी हरैया ने बताया कि मामला संज्ञान में है कार्रवाई की जाएगी मामले की जांच कराई जा रही है जांच रिपोर्ट आने के बाद तत्काल दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की जाएगी

Tags:    

Similar News