Basti News: जिला पंचायत सदस्यों व जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच हुआ जमकर हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला
Basti News: बस्ती के विकास भवन स्थित सभागार में जिला पंचायत की बैठक में हो रही थी। बैठक में 41.5 प्रतिशत कमीशन का मुद्दा गरमा गई। जिसके बाद बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। नौबत हाथा पाई तक पहुंच गया। मामला मार पीट तक पहुंच गया।;
जिला पंचायत सदस्यों व जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच हुआ जमकर हंगामा (Photo- Social Media)
Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में उस समय हंगामा मच गया जब मौजूदा भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा के ही जिला पंचायत सदस्यों के बीच गाली गलौच और हाथापाई की नौबत आ गई।
दअरसल, बस्ती के विकास भवन स्थित सभागार में जिला पंचायत की बैठक में हो रही थी। बैठक में 41.5 प्रतिशत कमीशन का मुद्दा गरमा गई। जिसके बाद बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। नौबत हाथा पाई तक पहुंच गया। मामला मार पीट तक पहुंच गया। जिसकी वजह से जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी को बीच में ही बैठक छोड़ कर भागना पड़ा।
जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच जमकर हंगामा
बैठक के दौरान सदस्यों और जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी के बीच भी जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी के ही जिला पंचायत सदस्य और बीजेपी के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी प्रमोद चौधरी ने अपनी ही पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार तेजी से विकास कार्य कर रही है। दो साल पहले जिला पंचायत की बिल्डिंग को 50 लाख रुपए लगाकर मरमत कराया गया था लेकिन उसको तोड़कर एक करोड़ का टेंडर कर बिल्डिंग के निकाल लिया गया है। जबकि इसकी कोई आवश्यकता नहीं थी ।
नई बिल्डिंग बनाकर पैसों की बर्बादी की जा रही है। इसके अलावा भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाते हुए सदस्यों ने कहा कि जिला पंचायत के कामों में 41.5 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है। जब इतना ज्यादा कमीशन ले लिया जाएगा तो विकास कार्यों में क्या गुणवत्ता रहेगी।