Basti News: 50,000 इनामिया बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, बदमाश बालवीर उर्फ मुन्नार दोहरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी था

Basti News: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठ गांव में गोदावरी मां और बेटी सौम्या उपाध्याय की जलाकर हत्या कर दी गई थी। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पुलिस एसओजी टीम के संयुक्त अभियान में मौके पर घेर लिया गया।;

Report :  Amril Lal
Update:2025-02-02 09:31 IST

50000 bounty accused in Munnar double murder case was arrested encounter Kaptanganj police station (Photo: Social Media)

Basti News: 4 दिसंबर की रात बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठ गांव में गोदावरी मां और बेटी सौम्या उपाध्याय की जलाकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें कप्तानगंज थाने में मां-बेटी की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गड़बड़ा गौतम गांव के पास घूम रहा था। कप्तानगंज पुलिस, दुबौलिया पुलिस एसओजी टीम के संयुक्त अभियान में आरोपी को मौके पर घेर लिया गया।

आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसमें मुठभेड़ के दौरान बलवीर उर्फ ​​मुन्नर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह घटना के दो दिन पहले मुंबई से अपने गांव आया था, अपना मोबाइल बंद कर लिया था और घर पर ही छिपकर रह रहा था। 4 दिसंबर की रात पूरी योजना के मुताबिक उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी चाची मां गोदावरी और चचेरी बहन सौम्या की हत्या कर उन्हें चारपाई पर जला दिया, इसके बाद वह अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि अभियुक्त गढ़ा गौतम गांव के पास नेशनल हाईवे 28 पर घूम रहा है जहां इस घटना के अभियुक्त की तलाश के लिए तीन टीमें लगाई गई थी।

अभियुक्त को तीनों टीमों ने घेर लिया, भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, इसी दौरान पुलिस टीम और अभियुक्त के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त बलवीर के पैर में गोली लग गई, जहां उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह अभियुक्त अपनी चाची और चचेरी बहन की दोहरी हत्या का मुख्य अभियुक्त था।

क्यों हुई घटना?

मित्र गोदावरी देवी के पति ने मरने से पहले अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा अपनी पत्नी गोदावरी देवी और बेटी के नाम रजिस्टर्ड वसीयत लिखी थी, जिसका हरैया तहसील में खारिज दाखिल का मुकदमा चल रहा था। उस मुकदमे पर अभियुक्त को आपत्ति थी कि चाचा की सारी संपत्ति उसे मिलनी चाहिए, इसीलिए यह हत्या की गई ताकि चाचा की संपत्ति उसे मिल सके, चाचा और चाची की बेटी की हत्या कर दी गई।

Tags:    

Similar News