Basti News: रंगे हाथों पकड़ा गया घूस लेते हुए लेखपाल, एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

Basti News: बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सदर तहसील में एक लेखपाल को किसान से घूस लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है ।;

Report :  Amril Lal
Update:2025-02-13 17:00 IST

पीड़ित किसान- लेखपाल की गिरफ्तारी का विरोध करता हुआ लेखपाल संघ (Photo- Social Media)

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सदर तहसील के आगैईभागड़ ग्राम निवासी एक किसान जमीन पैमाइश कराने के लिए बार-बार लेखपाल वेद प्रकाश दुबे के पास जाते थे। क्षेत्रीय लेखपाल वेद प्रकाश दुबे द्वारा बार-बार किसान से पैसे की मांग की जा रही थी और कुछ पैसा पहले लेखपाल को सुविधा शुल्क के नाम पर दे चुके थे। लेकिन लेखपाल बार-बार यह कह रहे थे कि पैसा बहुत कम मिला है जब तक 10 से 15000 रुपए नहीं दे देंगे तब तक हम जमीन की पैमाइश करने नहीं करने जाएंगे।

एंटी करप्शन ने घूस लेते हुए लेखपाल को किया गिरफ्तार

काफी परेशान होकर किसान ने एंटी करप्शन विभाग से संपर्क कर एंटी करप्शन विभाग को बुलाया और उधर लेखपाल को भी फोन किया कि मैं तहसील में आ गया हूं, आईए मैं आपको मैं पैसा दे रहा हूं और चलकर मेरी जमीन की पैमाइश कर दी । वहीं लेखपाल जैसे ही तहसील में पहुंचे और अपने चेंबर में गए तभी किसान ने उनको 10000 रुपए दिए। किसान द्वारा दिए जा रहे 10000 रूपये लेट समय लेखपाल एंटी करप्शन विभाग द्वारा तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और गिरफ्तार कर कोतवाली ले जाया गया।

वहीं दूसरी तरफ लेखपाल संघ एकजुट होकर कोतवाली में पहुंचकर लेखपाल की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए जमकर हंगामा करने लगे। हंगामा के दौरान एंटी करप्शन पुलिस और लेखपालों में जमकर कहासुनी हुई।

लेखपाल संघ ने लगाया यह आरोप

वहीं लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि फर्जी तरीके से मेरे लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा है, जबकि उसने घूस नहीं लिया, पैसे फेंक कर उसके आगे उसकी गिरफ्तारी कराई गई है। फिलहाल इस मामले में जिले के राजस्व विभाग के उच्च अधिकारी कुछ भी बोल नहीं रहे हैं।

Tags:    

Similar News