जौनपुर: पानी के मुद्दे पर मंगलवार की देर रात जेल में बंदियों के बीच मारपीट और पथराव हो गया। इसमें कई को गंभीर चोटें आयी हैं। एक बंदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लाठीचार्ज कर जेल प्रशासन ने किसी तरह कैदियों को काबू में कर बैरकों में वापस भेज दिया।
बैरक नंबर- एक के पास पानी पीने और हाथ पैर धोने को लेकर बंदियों में मंगलवार रात आठ बजे विवाद शुरू हो गया। कहासुनी के बाद मारपीट एवं पथराव होने लगा। बंदी रक्षकों ने बंदियों को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन मामला बढ़ता गया। बात जब और बढ़ी तो बंदी जेल में भवन निर्माण के लिए रखी ईंट से एक- दूसरे पर पथराव करने लगे। यह देखकर बंदी रक्षक वहां से जान बचाकर भाग गए।
जानकारी होने पर जेल अधीक्षक मौके पर पहुंचे। तब तक कई बंदी चोटिल हो चुके थे। सिर में चोट लगने के कारण हत्या के आरोप में बंद सिंगरामऊ निवासी अमित दुबे बेहोश हो गया। उसे जिला अस्पताल भेजकर भर्ती कराया गया है। काफी मशक्कत के बाद बंदियों को शांत कराया जा सका। जेल अधीक्षक एके मिश्रा का कहना है कि 'बंदियों में मामूली बात को लेकर धक्का-मुक्की हुई है। एक बंदी को चोट लग गयी तो अस्पताल भेजा गया। सिथति नियंत्रण में है।'