Sonbhadra News: रविवार को खुले रखे जाएंगे रजिस्ट्री दफ्तर, डीएम के निर्देश
Sonbhadra News: मार्च माह के नाते अचल संपत्ति को पंजीयन-बैनामा कराने की होड़ सी मची रहती है। वहीं, राजस्व की दृष्टि से भी यह महीना काफी अहम होता है।;
Sonbhadra News
Sonbhadra News: मार्च माह में अचल संपत्तियों के पंजीयन, जमीनों के खरीद-फरोख्त से जुड़े विलेख के ज्यादा से ज्यादा पंजीकृत होने की स्थिति को देखते हुए, जिले के सभी सब रजिस्ट्रार दफ्तरों को मार्च माह में भी खुला रखने का निर्णय लिया गया है। डीएम बीएन सिंह ने माह के रविवार यानी 16 मार्च, 23 मार्च और 30 मार्च को भी सामान्य दिनों की भांति ही रजिस्ट्री दफ्तर खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के सभी अधिवक्ता एसोसिएशन-संघ, दस्तावेज लेखक संघ सहित अन्य संबंधितों को इसकी जानकारी अविलंब उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
बताते चलें कि मार्च माह के नाते अचल संपत्ति को पंजीयन-बैनामा कराने की होड़ सी मची रहती है। वहीं, राजस्व की दृष्टि से भी यह महीना काफी अहम होता है। इसको देखते हुए मौजूदा वित्तीय वर्ष की समाप्ति यानी मार्च माह में आगे पड़ने वाले रविवार वाली तिथि पर भी सामान्य दिनों की भांति सब रजिस्ट्रार दफ्तर को खुला रखने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी बीएन सिंह की तरफ से अवगत कराया गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के वित्तीय समापन, होली और नवरात्रि त्योहार के कारण माह मार्च में अधिक संख्या मे अचल सम्पत्तियों का पंजीकरण कराया जाना संभावित है।
त्योहारों के चलते कम कार्य दिवस को देखते हुए लिया निर्णय: डीएम
त्योहारों के सार्वजनिक अवकाश के कारण माह मार्च में उपलब्ध कार्य दिवस कम होने को देखते हुए रविवार को भी सब रजिस्ट्रार दफ्तर खुला रखने का निर्णय लिया गया है। इसके क्रम में सभी संबंधित रजिस्ट्रार को निर्देश दिए गए हैं कि रविवार यानी 16 मार्च, 23 मार्च और 30 मार्च को सामान्य कार्य दिवस की भाँति ही दफ्तर खुले रखे जाएंगे और विलेख यानी दस्तावेज पंजीकरण का कार्य सामान्य दिनों की ही भांति सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। इसकी जानकारी बार एसोसिएशन, दस्तावेज लेखक संघ, अन्य सभी संबंधित को अविलंब दिए जाने के साथ ही आम जनमानस में भी इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।