Sonbhadra News: होली पर्व: शांति में डाला खलल तो कड़ी कार्रवाई, डीएम -एसपी की अपीलः अफवाहों पर न दें ध्यान, नवीन परंपरा की नहीं मिलेगी अनुमति:
Sonbhadra News: दुद्धी में महिला थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता डीएम बीएन सिंह ने की। वहीं एसपी अशोक कुमार मीणा की भी मौजूदगी बनी रही।;
Sonbhadra News
Sonbhadra News: होली पर्व को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से लगातार समाज के गणमान्यों, धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर होली पर्व को शांति-सौहार्द से मनाने और त्योहारों पर सामाजिक समरसता बनाए रखने की अपील जारी है। होली के दि नही रमजान का जुमा पड़ने की स्थिति को देखते हुए, शांति के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले दुद्धी तहसील मुख्यालय पर सोमवार को डीएम बीएन सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा ने शांति समिति के लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान हिंदू और मुसलिम दोनों समुदायों के लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याएं जानी गईं। सुझाव लिए गए और पर्व के दौरान जरूरी इंतजाम व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी निर्देश दिए गए।
दुद्धी में महिला थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता डीएम बीएन सिंह ने की। वहीं एसपी अशोक कुमार मीणा की भी मौजूदगी बनी रही। इस दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, कन्हैयालाल अग्रहरि, सुरेन्द्र अग्रहरि, दिलीप पांडेय आदि ने दोनों अधिकारियों को होली कार्यक्रमों से जुड़ी जानकारी प्रदान की। मुस्लिम कमेटी के सदर कल्लन ख़ां सहित अन्य ने जरूरी जानकारी साझा किया। बिजली आपूर्ति, पानी की उपलब्धता, साफ-सफाई आदि के मसले पर संबंधितों को जरूरी निर्देश दिए गए।
सामाजिक समरसता बनाए रखते हुए मनाएं पर्व:
डीएम बद्रीनाथ सिंह ने लोगों से सामाजिक समरसता बनाए रखते हुए त्योहार बनाने की अपील की। कहा कि होली और इसी दिन जुमे की नमाज को देखते हुए एक दूसरे के प्रति सहयोगात्मक रूख बनाए रखें। अपील की कि दोपहर एक बजे तक रंग खेलें। वहीं दोपहर दो बजे से नमाज अदा की जाए। कहीं भी सामाजिक समरसता-शांति में खलल न पड़ने पाए। डीएम ने संबंधितों को इसको लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी भी दी। कहा कि इस दौरान बिजली, पानी, चिकित्सा की बेहतर सुविधा बनी रहे, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।
माहौल खराब करने वालों पर रहेगी कड़ी नजर: एसपी
एसपी अशोक कुमार मीणा ने कहा कि माहौल खराब करने वाले पर पुलिस की कड़ी नजर बनी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि समय के साथ संयम से होली का पर्व मनाएं। युवा स्वयं को नियंत्रित रखें। डीजे पर अश्लील गाने न बजाए जाएं। सोसल मीडिया पर किसी तरह की भड़काऊ पोस्ट, आपत्तिजनक बयान न पोस्ट किया जाए। कहा कि सौहार्द बिगाड़ने वाले पुलिस के रडार पर हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आपराधिक रिकार्ड वालों चिन्हित कर उन्हें पाबंद करने की भी कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई व्यक्ति भड़काऊ पोस्ट या किसी तरह की अमर्यादित बयानबाजी, समाज-सौहार्द विरोधी आचरण या शांति में खलल डालने की कोशिश करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दोनों समुदाय एक दूसरे से बनाए रखे समन्वय, दे एकता का संदेश:
बैठक के दौरान डीएम-एसपी ने हिंदू-मुसलिम दोनों समुदाय के लोगों से अपील की कि वह एक दूसरे के साथ समन्वय बनाए रखें। एक साथ बाजार में भ्रमण कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दें। कहीं, किसी भी तरह की अप्रिय घटना की आशंका पर तत्काल स्थानीय पुलिस, प्रशासन, जिला प्रशासन को जानकारी उपलब्ध कराएं। किसी तरह के अफवाह से बचें। नई परंपरा की शुरूआत न करें। एसडीएम दुद्धी निखिल यादव, सीओ प्रदीप सिंह चंदेल, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष संतू सरोज, नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन, पंकज जायसवाल, सुरेंद्र गुप्ता, बृजेश कुशवाहा, निरंजन जायसवाल, अभिनय जायसवाल, त्रिभुवन यादव, शिवकुमार यादव सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।