Sonbhadra News: जीजा-साले का सिंडीकेट नौकरी के नाम पर कर रहा रुपयों की वसूली, एनसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी से जुड़ा मामला
Sonbhadra News: दावा किया गया है कि तीनों आरोपियों का रिश्ते में जीजा लगने वाला व्यक्ति अमलोरी स्थित आउटसोर्सिंग कंपनी में बड़े पद पर तैनात है।;
Sonbhadra News
Sonbhadra News: शक्तिनगर से सटे सिंगरौली क्षेत्र में जीजा-साले के सिंडीकेट पर नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की वसूली किए जाने का आरोप लगाया गया है। दावा किया जा रहा है कि, इस सिंडीकेट के तरफ से सोनभद्र और सिंगरौली दोनों जिलों में स्थित आउटसोर्सिंग कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर वसूली की जा रही है। इसको लेकर एक तहरीर सिंगरौली की मोरवा पुलिस को दी गई है।
तीन भाइयों और उनके जीजा पर लगाया जा रहा आरोपः
मोहम्मद साहिन नामक व्यक्ति की तरफ से दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि तीन भाइयों का सिंडीकेट इस वसूली में प्रमुखता से सक्रियता निभा रहा है। दावा किया गया है कि तीनों आरोपियों का रिश्ते में जीजा लगने वाला व्यक्ति अमलोरी स्थित आउटसोर्सिंग कंपनी में बड़े पद पर तैनात है। इसका फायदा उठाकर दर्जन भर से अधिक लोगों से लाखों रूपये की वसूली कर ली गई है। तहरीर में कई पीड़ितों के नाम भी गिनाए गए हैं।
सोनभद्र में नियुक्ति के नाम पर भी वसूली का आरोप:
वहीं, चर्चा है कि जिस आउटसोर्सिंग कंपनी के नाम पर पैसा वसूलने का आरोप लगाया है, उसकी एक ब्रांच हाल में यूपी स्थित एक कोल प्रोजेक्ट में आउटसोर्सिंग कार्य के लिए चयनित हुई है। दावा किया जा रहा है कि नई जगह कार्य को लेकर भी खासी रकम वसूली जा रही है। प्रकरण को लेकर सिंगरौली की मोरवा पुलिस को एक तहरीर दिए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मोरवा पुलिस ने प्रकरण को लेकर जांच भी शुरू कर दी है।
कई बार हो चुका है मसला वायरल, पर नहीं होती कार्रवाई:
बताते चलें कि आउटसोर्सिंग कंपनियों में कभी नौकरी का कोटा बनाने तो कभी नौकरी के नाम पर वसूली का मामला सामनें आता रहता है। इसको लेकर कई बार कथित पत्र, लिस्ट भी वायरल होने का मामला प्रकाश में आ चुका है। पूर्व के पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप पर ऐसे प्रकरणों को लेकर एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। बावजूद जहां, अब तक ऐसे प्रकरणों में जहां कोई बड़ी कार्रवाई सामने नहीं आ सकी है। इसके चलते, कभी मजदूरों के मेहनताने पर डाका डालने तो कभी नौकरी के नाम पर रूपये वसूलने का मसला सुर्खियों में बना रहता है।