Sonbhadra News: सुपुर्दगी में गए गोवंश पशु तस्करों के पास पहुंचने के आरोप पर पुलिस का बड़ा दावा- सभी सुरक्षित, कहाः इमेज खराब करने को लगाए जा रहे आरोप

Sonbhadra News: बताते चलें कि पिछले चार-पांच दिन से सुपुर्दगी में सौपे गए पशु, एक-दो दिन बाद ही, पशु तस्करों के हाथों बेच दिए जाने का मामला खासा चर्चा में बना हुआ था।;

Update:2025-03-09 13:11 IST

Sonbhadra News: सोनभद्र, रायपुर थाना क्षेत्र में पिछले माह बरामद किए गए गोवंश को प्राइवेट व्यक्ति को सौंपने और वहां से उसे पशु तस्करों के हाथों बेच दिए जाने के आरोपों पर पुलिस का बड़ा दावा सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि जिस जगह के लिए सुपुर्दगी सौंपी गई हैं, वहां सभी गोवंश सुरक्षित हैं। इसे मौके पर जाकर देखा जा सकता है।

बताते चलें कि पिछले चार-पांच दिन से सुपुर्दगी में सौपे गए पशु, एक-दो दिन बाद ही, पशु तस्करों के हाथों बेच दिए जाने का मामला खासा चर्चा में बना हुआ था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर आरोप लगाए जाने के साथ ही, ट्वीटर के जरिए पुलिस से शिकायत भी की गई थी। लगाए जा रहे आरोपों की गंभीरता को देखते हुए एसपी की तरफ से एएसपी को जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए थे।

यह प्रकरण बटोर रहा था सुर्खियां

बताया जा रहा है कि पिछले माह दो फरवरी को सात गोवंश की बरामदगी की गई थी। चर्चाओं में दावा किया जा रहा है थी जिस व्यक्ति को गोवंश सुपुर्द किए गए, उसकी सगी रिश्तेदारी, पशु तस्करी के मामले में कई बार वांछित हो चुके व्यक्ति से है। यह भी दावा किया जा रहा था कि सुपुर्द किए गए गोवंश, सुपुर्दगी के अगले ही दिन 60 हजार में बेच दिए गए। जब यह बात चर्चा में आई तो इसको लेकर सवाल उठने लगे। प्रकरण सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसपी ने एएसपी को इसकी जांच सौंप दी।

जांच में सभी गोवंश पाए गए सुरक्षित: एएसपी

एएसपी मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि जांच में सभी गोवंश जिस व्यक्ति को सुपुर्दगी में दिए गए थे, उसके पास सुरक्षित पाए गए हैं। इसको जाकर देखा भी जा सकता है। बताया कि प्रकरण की जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंप दी गई है। कहा कि लगाए जा रहे आरोप निराधार पाए गए हैं। गोवंश को आश्रय स्थल पर न सौंपने को लेकर उठाए जा रहे मसले पर कहा कि इस बारे में रायपुर पुलिस का कहना है कि आश्रय गृह में गोवंश की अधिकता होने के कारण संस्था द्वारा संबंधित गोवंश को लेने से इंकार कर दिया गया। वहीं, महाकुंभ और विंध्याचल धाम ड्यूटी में ज्यादातर पुलिसकर्मियों की तैनाती होने के कारण किसी अन्य आश्रय स्थल में उन्हें नहीं भेजा जा सका।

Tags:    

Similar News