Sonbhadra News: होली के मद्देनजर बार्डर पर अलर्ट, शराब तस्करों की ड्रोन से निगरानी

Sonbhadra News: होली के मद्देनजर बार्डर पर अलर्ट, शराब तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर, चलाया जा रहा अभियान, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी;

Update:2025-03-11 18:30 IST

Sonbhadra News (Image From Social Media)

Sonbhadra News: पंजाब, हरियाणा से शराब की अवैध खेप लेकर सोनभद्र होते हुए झारखंड-बिहार जाने वाले तस्करों पर इस बार की होली पर खासी पैनी नजर रखी जाएगी। शराब तस्करी पर पूर्णतया अंकुश के लिए जहां, एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से मातहतों को तस्करी से जुड़े रूट पर पैनी नजर रखने और संदिग्ध वाहनों को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए है। वहीं बार्डर एरिया के थाना-चौकियों को अलर्ट रखते हुए, कड़ी चौकसी बनाए रखने को कहा गया है। तस्करों को बच निकलने का मौका न मिलने पाए, इसके लिए बार्डर, खासकर जंगली एरिया में ड्रोन कैमरे से नजर रखने की योजना बनाई गई है।

- बिहार-झारखंड से सटा होने के कारण सोनभद्र संवेदनशील

सोनभद्र की सीमा बिहार और बिहार से सटे झारखंड से सटी हुई है। तस्कर भी सोनभद्र के रास्ते बिहार या फिर झारखंड होते हुए बिहार के लिए शराब लेकर निकलते हैं। तस्करी के लिए मेड इन पंजाब और मेड इन हरियाणा की शराब ज्यादा इस्तेमाल की जाती है। चूंकि झारखंड के रास्ते बिहार में जाने वाली शराब पर आसानी से नजर नहीं पड़ती। इसलिए तस्करी के लिए झारखंड वाले रूट का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस ने कई बार शराब तस्करी की बड़ी खेप बरामद करने में कामयाबी पाई है। होली पर्व शराब की खपत के लिए पहचार रखता है। चूंकि बिहार में शराब बंदी है, इसलिए तस्कर भी, शराब तस्करी के जरिए मोटा मुनाफा कमाने की जुगत में लगे हुए हैं। इसको देखते हुए पुलिस ने सीमावर्ती राज्य की पुलिस के साथ ही, आबकारी विभाग के साथ समन्वय रखते हुए तस्करी पर अंकुश और तस्करों पर कड़ी कार्रवाई का प्लान बनाया है।

- कुछ इस तरह अंकुश का बनाया गया है प्लान

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बार्डर पर शराब तस्करी न होने पाए, इसके लिए सीमावर्ती राज्य के नजदीकी थाना-चौकियों के साथ मिलकर साझा निगरानी की रणनीति बनाई गई है। अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक में भी इसको लेकर प्लान बना हुआ है। तस्करी से जु़ड़े संबंधित रूट और सीमा क्षेत्र स्थित सभी थाना-चौकियों को, शराब तस्करी की स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखने और तस्करों पर प्रभावी अंकुश बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। तस्कर बड़ी खेप लेकर सीमा पार न होने पाए, इसके लिए ड्रोन कैमरे के जरिए भी निगरानी सुनिश्चित रखने की हिदायत दी गई है।

पांच सालों में सामने आए तस्करों पर भी रखी जा रही नजर:

शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश बना रहे, इसके लिए पांच साल के भीतर जितने भी तस्कर सामने आए हैं, उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उनके मौजूदा रिकर्ड को भी खंगाला जा रहा हैै। तस्करी में सक्रिय आरोपियों पर कार्रवाई भी की जा रही है।

Tags:    

Similar News