Sonbhadra News: मृत नवजात के डीएनए ने बताया दुष्कर्मी का पता,आरोपी गिरफ्तार
Sonbhadra News: प्रकरण की जानकारी के बाद गुजरात पुलिस ने अपने यहां जीरो केस के रूप में प्रकरण की एफआईआर दर्ज कर, जिले की अनपरा पुलिस को अवगत कराया और एफआईआर भी अनपरा पुलिस को ट्रांसफर कर दी।;
Sonbhadra News
Sonbhadra News: पिछले वर्ष अनपरा थाना क्षेत्र में नवंबर माह में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले की, जानकारी चार माह बाद पुलिस के पास पहुंची । वह भी, इस वारदात की जानकारी पीड़िता की तरफ से नहीं, बल्कि गर्भपात के बाद मृत पैदा हुए बच्चे के डीएनएन ने पीड़िता के साथ ही दुष्कर्मी का पता बता दिया।
प्रकरण की जानकारी के बाद गुजरात पुलिस ने अपने यहां जीरो केस के रूप में प्रकरण की एफआईआर दर्ज कर, जिले की अनपरा पुलिस को अवगत कराया और एफआईआर भी अनपरा पुलिस को ट्रांसफर कर दी। दर्ज किए गए मामले के आधार पर अनपरा पुलिस ने, मंगलवार को दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद धारा 376 (2)(एन), 376(3) आईपीसी और पाक्सो एक्ट के तहत चालान कर दिया गया।
जानिए क्या है प्रकरण और कैसे सामने आई वारदात की जानकारी:
पुलिस के मुताबिक अनपरा थाना क्षेत्र में नवंबर 2023 में तुषारदास गुप्ता पुत्र निरंजनदास गुप्ता निवासी बजरंग नगर, थाना अनपरा ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। लोकलाज के भय से परिवार वालों ने इसकी पुलिस से शिकायत नहीं की। इससे नाराज होकर पीड़िता गुजरात के सूरत शहर जाकर, वहां के वेसू थाना क्षेत्र में घरेलू काम करने लगी। वह गर्भवती थी लेकिन इससे अनजान थी। अचानक एक दिन बीमार होने पर उसने ऐसी दवा खा ली जिससे उसको गर्भपात हो गया। बाथरूम में उसे मृत बच्चा हुआ, जिसे उसने खिड़की से बाहर फेंक दिया।
मृत पड़े बच्चे के भ्रूण की सूचना पर पहुंची पुलिस, तब सामने आई हकीकतः
किसी ने मृत हाल में फेंके बच्चे (भ्रूण) की जानकारी गुजरात पुलिस को दी। पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि यह बच्चा बेसू क्षेत्र में घरेलू काम करने वाली नाबालिग का है। पुलिस ने संबंधित से इसकी जानकारी लेने के साथ ही, भ्रूण यानी मृत बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया। डीएनए का मिलान होने के बाद पीड़िता को बुलाकर तहरीर ली गई और संबंधित धारा-एक्ट के तहत केस कर, एफआईआर को अनपरा थाने पर स्थानांतरित कर दिया गया।
एसपी ने भी दिए थे कड़े कार्रवाई के निर्देश:
जैसे ही एसपी अशोक कुमार मीणा के संज्ञान में यह प्रकरण में आया उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह और क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और प्रकरण की तेजी से छानबीन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके क्रम में छानबीन कर, जरूरी साक्ष्य जुटाने के साथ ही, पुलिस ने मंगलवार को दबिश देकर आरोपी तुषारदास गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा की अगुवाई वाली टीम ने की।